खास खबरछत्तीसगढ़बीजेपीरायपुर

CG में एक साथ 155 अधिकारी-कर्मचारियों का प्रमोशन, जारी हुई लिस्ट

छत्तीसगढ़ में एक साथ 155 अधिकारी-कर्मचारियों की पदोन्नति हुई है.

ये प्रमोशन अलग-अलग विभागों में हुए हैं.

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया है.

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जारी तबादलों के बीच बड़ी संख्या में एक साथ अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. गृह विभाग, शिक्षा विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग सहित अलग-अलग विभागों के 155 अधिकारियों की पदोन्नति हुई है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए हैं.

155 अधिकारियों-कर्मचारियों की पदोन्नति

  • हेमिन बाधे को गृह विभाग
  • नरसिंह प्रसाद मरावी को सामान्य प्रशासन विभाग (अधीक्षण)
  • के.के. भूमार्य को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग
  • रामाधीन तड़के को गृह विभाग
  • शातिप्रभा मिज को स्कूल शिक्षा विभाग
  • अजय विर्मा को स्कूल शिक्षा विभाग
  • विलीन पवार को कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग
  • मनोज कुमार जयसवार को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
  • सोनचंद साहू को वाणिज्यिक कर विभाग
  • शिवकुमार ब्रम्हे को मुख्यमंत्री सचिवालय
  • हेमलता उहरिया को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • भावना सोमकुंवर को वित्त विभाग
  • अश्वनी कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग
  •  महेन्द्र सिंह कुंजाम को सामान्य प्रशासन विभाग (अभिलेखागार)
  • मनीष वाकडे को मुख्यमंत्री सचिकलय
  • मुकेश कुमार चौधरी को मंत्रीजी राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की निजी स्थापना
  • विजय कुमार साहू को सामान्य प्रशासन विभाग
  • बलराम यादव को सामान्य प्रशासन विभाग
  • शैलेन्द्र कुमार देवांगन को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
  • मधुकात चौबे को खनिज साधन विभाग
  • सीमा साहू को वित्त विभाग
  • आलोक कुमार साहू को सामान्य प्रशासन विभाग
  • प्रगति जोशी को सामान्य प्रशासन विभाग
  • आनंद शुक्ला को वाणिज्यिक कर विभाग
  • युवराज कुमार शाहू को सामान्य प्रशासन विभाग
  • सुभाष ओझा को संयुक्त सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग की निजी स्थापना
  • नारायण पटेल को वित्त विभाग
  • कमलेश कुमार देवांगन को मंत्रीजी वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की निजी स्थापना
  • सतीश सिंह राजपूत को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
  • विनोद कुमार देवांगन को  सामान्य प्रशासन विभाग

कुल 155 अधिकारी-कर्मचारियों का प्रमोशन सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से किया गया है. इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है.

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button