छत्तीसगढ़प्रदीप मिश्रा

मेरा किसी राजनीतिक दल से कोई नाता नहीं…मैं सिर्फ महादेव का स्टार प्रचारक :- पंडित प्रदीप मिश्रा

भिलाई. श्रीशिवपुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सरकार की गोठान योजना कीतारीफ की। देश में जातिगत आरक्षण को गलत बताया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिसको जिस चीज की जरुरत हो, उसे समय के अनुसार देना चाहिए। आज के परिवेश में आर्थिक आरक्षण की जरुरत है। इसमें जातिवाद से मतलब नहीं होना चाहिए। उन्होंने यजमान विनोद सिंह के हाउसिंग बोर्ड स्थित निवास में पत्रकारों से बातचीत की।

 

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि टीवी में उन्हें लाइव देख और सुन सकते हैं, लेकिन भक्तों के भाव को नहीं समझा सकता। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों से उनका ताल्लुक नहीं हैं। मैं किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं सिर्फ भगवान भोलेनाथ का स्टार प्रचारक हूं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में मुलाकत हुई थी। गोठान योजना के बारे में बताया था। यह बहुत अच्छी योजना है। उन्होंने कॉन्वेन्ट स्कूल को अंग्रेजों का गुलाम बताया। गुरुकुल की शिक्षा की वकालत की। उन्होंने कहा कि समलैंगिक विवाह श्रेष्ठ नहीं है।

 

धर्म का प्रचार करना कहीं से गलत नहीं

 

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि धर्म का प्रचार करना कही से गलत नहीं है, लेकिन दूसरों के धर्म और उनके देवता पर अभद्र टिप्पणी करना गलत है। हमारे यहां कंकड़ में भी भगवान बसते हैं। किसी भी धर्म के व्यक्ति को अवगुण को छोड़ कर गुण को ग्रहण करना चाहिए।

पंडित प्रदीप ने कहा कि धर्म परिवर्तन की बड़ी वजह यह है कि हम उनको दूर करते है, जो हमसे जुड़ना चाहते है। शिव महापुराण कथा से लोग उनसे जुड़ने का प्रयास करते है, लेकिन जब साधरण व्यक्ति नहीं मिल पाता है, तब लोग उनसे नाखुश हो कर कटने लगते है। उन्होंने कहा सनातन धर्म सरल है। सारे संसार का शुभ चाहता है।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!