बिहार चुनाव 2025कांग्रेसछत्तीसगढ़बिहारबीजेपी

BIHAR ELECTION: बिहार में प्रचंड जीत के बाद पीएम मोदी ने लहराया गमछा, बोले- गर्दा उड़ा दिया!

पीएम बोले - अब कट्टा सरकार वापस नहीं आएगी

बिहार में NDA ने प्रचंड जीत हासिल कर ली है.

इस जीत के बाद PM नरेंद्र मोदी ने BJP मुख्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Bihar Election 2025: बिहार में NDA की बहार आ गई है. प्रदेश की 243 विधानसभा सीट में से 202 सीट पर NDA बढ़त बनाए हुए. बिहार से लेकर दिल्ली तक इस प्रचंड जीत का जश्न मनाया जा रहा है. बड़ी संख्या में BJP कार्यकर्ता ढोल-नगाड़े बजाकर और एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जश्न मना रहे हैं. इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP मुख्यालय पहुंचे हैं. PM मोदी गमछा लहराते हुए पहुंचे और हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस दौरान मखाने की माला से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया.

पार्टी दफ्तर पहुंचते ही PM मोदी ने लहराया गमछा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब बीजेपी मुख्यालय पहुंचे तो उन्होंने गमछा लहराया. साथ ही हाथ जोड़कर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री और BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मखाने की माला से PM मोदी को सम्मानित किया.

‘जय छठी मैया…’ से गूंजा मुख्यालय

PM मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय छठी मैया नारे से की. इसके बाद बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी जोर-जोर से जय छठी मैया के नारे लगाए. इसके बाद PM मोदी ने कहा कि बिहार की जनता ने गर्दा उड़ा दिया.

‘अब कट्टा सरकार वापस नहीं आएगी’

PM मोदी ने अपने संबोधन में कहा- ‘आज बिहार के घर-घर में मखाना की खीर बनाना पक्का कर दिया है. मुझे खुशी है कि यहां भी सबको मखाने की खीर खिलाई गई है. हम NDA के लोग जनता-जनार्दन के सेवक हैं. हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं. हम तो जनता का दिल चुराकर बैठे हैं इसलिए पूरे बिहार ने बता दिया है फिर एक बार NDA सरकार. मैंने चुनाव में बार-बार कहा था. बिहार में जब मैं जंगलराज और कट्टाराज की बात करता था तो RJD कभी विरोध नहीं करता था, लेकिन कांग्रेस को बहुत चुभता था. मैं कहता हूं अब कट्टा सरकार वापस नहीं आएगी.’

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!