बालोद- शासकीय एकलव्य महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवम् समिति के सदस्यो का शपथ एवम् सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जनभागीदारी के अध्यक्ष जसराज शर्मा तथा समिति के सदस्य डोमेंद्र देशमुख, भूषण साहू, शिव मसिया, महावीर साहू, इकबाल अरोड़ा, रवि जैन समिति के सदस्य बनें। शपथ एवम् सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से बालोद जिला के जिला अध्यक्ष पवन साहू, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र जायसवाल, जिला पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष बालोद जितेन्द्र देशमुख, प्रेम साहू अध्यक्ष ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद, युवराज लाल निवेंद्र टेकाम, नरेंद्र लुंक्कड़, धीरेंद्र टांक, डेविड बारले, टेकराम पटेल,चंद्रहास पटेल, दिलीप तारम, डॉ मानसिंह तारम, नीलकमल साहू, सूर्यकान्त कौशिक एकलव्य महाविद्यालय के प्राचार्य राजू राम कोसरे एवम् समस्त प्राध्यापक, प्राध्यापिका छात्र छात्राये उपस्थित रहे। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवम् समिति के सदस्य गणों को जिला अध्यक्ष पवन साहू द्वारा शपथ दिलाया गया।
Related Articles
दुर्ग में ललित-वोरा का शुरू हुआ तूफ़ानी चुनाव प्रचार,अपने-अपने पक्ष में बताया माहौल ।
October 23, 2023
मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु समस्त स्वास्थ्य संस्थाएं जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें- कलेक्टर ऋचा चौधरी
September 3, 2024