छत्तीसगढ़दुर्ग

लोगो की समस्या सुन दिया समाधान का आश्वासन – विधायक ललित चंद्राकर…

जानता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है

दुर्ग- दुर्ग ग्रामीण राज्य ग्रामीण व अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक श्री ललित चंद्राकर में अपने निवास स्थान में प्रति दिन प्रातः 9 बजे से लोगों की समस्याएं सुन कर निराकरण कर रहे हैं

प्रति दिन क्षेत्र की जनता अपनी अपनी समस्या को लेकर आते हैं उनकी समस्याओं के आधार पर विधायक जी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देषित कर निराकरण किया जाता हैं

आज जनता दरबार में विभिन्न ग्रामों,वार्डाें के लोगों ने सीवरेज, पेयजल, प्रधान मंत्री,आवास, नाली व बिजली लाइन के तारों के संबंध में स्कूल में टीचर , राजस्व प्रकरण , बाटा हिस्सा नामतरण, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड,बरसात में गावों में कीचड़ समस्याएं रखते हुए उनका समाधान करने की मांग की। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समय पर समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।

विधायक ने आगे कहा की प्रति दिन क्षेत्र की जनता से शिष्टचार भेटकर उनकी समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को निर्देषित त्वरित निराकारण किया जाता हैं जानता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

इस लोगों ने आज ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याएं सुनाएं

विजय देशमुख, आर डी साहू, बीके वर्मा ए .के. नाथ पी आर साहू बी.ए.राजपाल, लक्ष्मी देवांगन नीता वर्मा अजय सिंह परधी चंद्रकला मानसरोवर मनीष कुमार साहू ईश्वर वर्मा राधेश्याम साहू गिरजा साहू पूर्णिमा साहू सोना साहू रामजनम यादव सागर राम साहू लोचन साहू आशिक कुमार अनिल साहू हितेश वर्मा ज्ञानचंद साहू,रीतासिंह, भुनेश्वरी देवांगन किरण वर्मा कंचन देवांगन सुमन बंजारे होरीलाल साहू नरेश यादव मनोज सिन्हा किशोर पटेल मोहनलाल साहू हेमेंद्र साहू मीना देशमुख खिलेंद्र देशमुख सुमन साहू छबिलाल साहू कुलेश्वर कुमार दुखीराम देशमुख दिनेश्वरी ममता देवांगन अपनी समस्या रखे ।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button