छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों को लगा बड़ा झटका: प्रदेश में दूसरी बार बढ़े शराब के दाम, कई ब्रांड के बढ़े रेट, देखें लिस्ट
राज्य में फिर शराब के दामों में वृद्धि हुई है। इससे पहले छत्तीसगढ़ में 6 माह पहले भी शराब के दामों में बढ़ोत्तरी हुई थी। अब फिर से कई ब्रांड पर 30 से लेकर 40 रुपए तक की बढ़ोत्तरी हुई है।
इनके बढ़े दाम
व्हाइट एंड ब्लू
रॉयल पैशन
फ्रंटलाइन
विडंसर
ऑल सीजन
वाइट रैबिट
ब्लैक एंड व्हाइट
एसी ब्लैक
100 पाइपर्स डिलक्स
आपटर डार्क,
डबल ब्लैक
जम्मू डिलक्स विस्की के रेट बढ़ाये गए हैं।
130 रुपए से ज्यादा के अंग्रेजी शराब के क्वाटर, हाफ बोतल और बोतल के साथ कुछ बीयर के भी दाम में बढ़ोत्तरी (CG Liquor prices increased) हुई है। विभाग के अनुसार कुछ ब्रांड के रेट ऑफर नहीं होने की वजह से प्रदेश में कई नए ब्रांड की शराब नहीं आ पा रही है।