कांग्रेसछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्ग-भिलाई विशेष

विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ सैकड़ों युवा कांग्रेसियो ने किया जेल भरो आंदोलन!

 

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल में बंद करने से पूरे प्रदेश भर में आक्रोश फैल गया है. इसी कड़ी में आज भिलाई जिला के युवा कांग्रेस ने आज सिविक सेंटर चौक से कोतवाली थाना तक जेल भरो आंदोलन किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के साथ पुलिस की जोर दार झड़प भी हुई. आंकड़ों की संख्या में पुलिस जवान युवा कांग्रेस को रोकने के लिए तैनात थी. लेकिन युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया और सत्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च करते हुए कोतवाली में पहुंचने.


इस दौरान पुलिस ने युवा कांग्रेस को रोकने के लिए बेरीकेट्स लगा रखे थे. लेकिन इसके बाद भी युवा कांग्रेस जोरदार नारे बाजी और प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस ने अपनी भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को रिया करने की मांग की. साथी सार्वजनिक रूप से पुलिस प्रशासन की कार्यवाही और सत्ता राजनीतिक षड्यंत्र के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
इसके बाद सैकड़ो युवा ने अपनी गिरफ्तारी दी।
अर्जुन शर्मा भिलाई विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की भारत जोड़ो यात्रा में देवेंद्र यादव राहुल गाँधी के साथ देश की शान तिरंगा ले कर पूरे यात्रा भर साथ चले. इससे प्रदेश और देश भर में देवेंद्र यादव की लोकप्रियता बढ़ने लगी. जिसे देखते हुए प्रदेश के बाद पर सरकार ख्वाब बैठ गया कि यह प्रदेश का ही नहीं बल्कि पूरे देश का बड़ा नेता बन जाएगा. और इसी के बाद से वह नगर विधायक देवेंद्र यादव के लोकप्रियता को कम करने उसकी छवि को खराब करने के लिए भाजपाइयों ने षड्यंत्र करना शुरू कर दिया. इसी षड्यंत्र किताब देवेंद्र यादव को कई मामलों में फंसाने का प्रयास भी किया गया है। जेलभर आंदोलन के दौरान हजारों की संख्या में यूथ कांग्रेसी उपस्थिति रहे जिसमे जिला अध्यक्ष विभोर दुरगकर , भिलाई विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा , वैशाली नगर अध्यक्ष पलाश लिमेष प्रदेश सचिव ज़ुल्फ़िकार , कार्यकारी अध्यक्ष इमामुद्दीन खान मनीष तिवारी संदीप वोरा ,जयंत देशमुख ,आयुष शर्मा ,सोएब ,सतनाम ,भास्कर दुबे ,राज , शुभम सिंह , असफाक , नवीन अग्रवाल ,सोहेल ,सीखा रॉय ,अमन रखी ,इमाम ,आर्यन ,सदाम ,अफ़ज़ल , आफताब ,अभय सिंह ,भरत ,अयूब ,प्रिंस ,सागर ,हैदर ,हिमांशु अदि सैकड़ो की सख्या में युवा कांग्रेसी उपस्थित थे ।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!