भूपेश बघेल का रास्ता रोकने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओ के खिलाफ एफआईआर
भिलाई। पूर्व सीएम भूपेश बघेल का रास्ता रोकने वालों के खिलाफ भिलाई-3 थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। प्रकरण में कांग्रेसियों ने एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 126, 189(2), 221 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल शनिवार दोपहर सिरसा गेट चौक पर प्रदर्शन किया। इसी बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने काफिले के साथ दुर्ग जाते समय जाम में फंस गए। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व मुख्यमंत्री को देखते ही नारेबाजी तेज कर दी। लोगों से बातचीत करने जैसे ही भूपेश बघेल अपनी गाड़ी से उतरकर प्रदर्शनकारियों के बीच पहुंचे। लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके अलावा भीड़ में मौजूद लोग उग्र हो गए। लोगों ने भूपेश बघेल और उनके सुरक्षा कर्मियों से दुर्व्यवहार किया। इस पर शनिवार शाम कांग्रेसियों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसपी जितेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपा था। वहीं, रविवार को भी दुर्ग शहर कांग्रेस ने एसपी शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर पूर्व सीएम तथा उनके सुरक्षाकर्मियों से दुर्व्यवहार करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।