छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेष

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि विकास एवं किसान कल्याण जैव तथा प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार प्रदेश एवं क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

दुर्ग-  पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवम् प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के निर्देश पर एक अहम जिम्मेदारी प्रदेश  के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग सौंपी है क्यों की मूलतः श्री साहू एक कृषक और गांव से जुड़े रहते है और यह अतिरिक्त जिम्मेदारी प्रदेश में खुशहाली के साथ ही भूपेश सरकार के किसान हितैसी अनेकों योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की दिशा में काम करेंगे और जिस ढंग से ताम्रध्वज साहू को पूर्व में मिले विभागो के कामों का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन कर क्षेत्र व प्रदेश में विकास की एक नई परिभाषा लिखे है उससे जनता फिर विश्वास ,उम्मीद कर रही है कि नए कृषि विकास एवम् किसान कल्याण जैव प्रौद्योगिकी विभाग को मंत्रालय से  किसानों के खेत तक तथा खेत से किसानों के घर तक ले जाकर नई आयाम गढेंगे । इस अवसर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री साहू के निवास में मंत्री ताम्रध्वज  साहू को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी ।

इस अवसर पर अध्यक्ष केश कला बोर्ड नंदकुमार साहू , भीषम हिरवाणी,उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल केशव बंटी हरमुख,जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , अध्यक्ष सहकरिता प्रकोष्ठ दुर्ग रिवेंद्र यादव, अध्यक्ष सरपंच संघ मुकुंद पारकर, उपाध्यक्ष प्रदेश किसान कांग्रेस कृष्णा देवांगन, सदस्य मंडी बोर्ड तारकेश्वर चंद्राकर,कैलाश सिन्हा ,भरत निषाद, ज्ञानेश्वर मिश्रा,मनोज पवार, रविन्द्र सिन्हा, महेंद्र सिन्हा,हेमंत देशमुख,मुरली नंदकुमार साहू, बाबूलाल देशमुख,राकेश हिरवानी,प्रदीप चन्द्राकर ,टिकेश्वरी देशमुख,धरम साहू शिवनारायण दिल्लीवार, लोकनाथ साहू,गुहा देशमुख,अरविन्द बजारे,डॉक्टर पिलेश्वर,चुन्नीलाल चन्द्राकर,बैकुंठ महानंद, पदुम गजपाल,निरंजन राजपुत, चांद खान, प्रहलाद वर्मा, झूमुक साहू,लोकेश बंजारे,देवी सिंह देशमुख सहित क्षेत्र कांग्रेस कार्यकर्ता ने दी बधाई।

 

 

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button