आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी के नेतृत्व मे 7 सितंबर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा जो की कन्याकुमारी से काश्मीर तक लगभग 3500 किलोमीटर और 5 माह तक चलने वाली वाली है, इसमें शामिल होने दुर्ग ज़िला से सहयोगी पदयात्री मे अय्यूब ख़ान पूर्व अध्यक्ष लोकसभा युवा कांग्रेस अपने साथियो के साथ कन्याकुमारी के लिये रवाना हुए।
अय्यूब खान ने बताया कि भारत जोड़ों यात्रा में राहुल गांधी जी के साथ 118 पदयात्री शामिल होंगे जो कश्मीर से कन्याकुमारी तक पदयात्रा पूरी करेंगे । यात्रा का उद्देश्य मोदी सरकार द्वारा देश में लगातर बढ़ाई जा रही कमर तोड़ महंगाई के खिलाफ, देश की एकता को तोड़ने वाली भा, जा, पा, विचारधारा के खिलाफ, सार्वजनिक उपक्रम को लगातर बेचने और निजीकरण के खिलाफ, तेजी से बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ, देश में लगातर बढ़ती गरीबी के खिलाफ, ईडी, सी, बी, आई, चुनाव आयोग सहित अन्य संस्था को राजनिति से प्रेरित कर काम करवाने के खिलाफ, जनता के द्वारा चुनी गईं सरकार को गिराकर वहां के विधायको की खरीद फरोख्त कर डरा धमकाकर राज्यों में भाजपा द्वारा आपनी सरकार बनाने के खिलाफ एवं सेना में अग्निवीर जैसे नौकरी कानून लाने खिलाफ सहित अन्य ज्वलंत मुद्दे को लेकर भारत जोड़ो यात्रा होगी ।
भारत जोड़ो यात्रा के सहयोगी पदयात्रा के रूप मे कांग्रेस नेता अय्यूब ख़ान, संदीप बक्शी जिला अध्यक्ष कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ, पुरषोत्तम सोनवानी, यूवा कांग्रेस नेता शाहिद इस्लाम खान, वीरेंद्र बंजारे, गुरजीत सिंह, विलियम जॉन शमिल रहेंगे ।