खास खबरछत्तीसगढ़जिलेवार ख़बरेंदुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

खंड स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर खम्हारिया, मंचादुर और कुथरेल में हुआ आयोजन,क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं…

 

आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है – मंत्री ताम्रध्वज साहू

 

अंडा – दुर्ग ग्रामीण के प्रमुख गांव खम्हरिया , मंचादुर एवम कुथरेल में वृहद स्तर पर विकास खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू शिविर में बडी संख्या में समस्या के निराकरण के लिए आए , आम जनता की समस्याओं को सुना और त्वरित निराकरण वाले प्रकरणों का निराकरण किया।

दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के वृहद स्तर पर जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के प्रमुख गांव खम्हरिया, मंचादुर एवं कुथरेल में किया गया। जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देशानुसार इस शिविर में गांवो के लिए आयोजित शिविर के सफ़ल आयोजन के लिए क्लस्टर स्तर पर नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए थे। शिविर में जिला के प्रमुख विभागों जैसे खाद्य विभाग , जल संसाधन विभाग , राजस्व विभाग , विद्युत विभाग , स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , महिला बाल विकास विभाग , आदिम जाति कल्याण विभाग , सहकारिता विभाग , श्रम विभाग , लोक निर्माण विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी , मत्स्य पालन , कृषि विभाग , पशु पालन , उद्यानिकी विभाग , छत्तीसगढ़ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड , पंचायत ग्रामीण विकास विभाग , समाज कल्याण विभाग के प्रमुख अधिकारी व अन्य स्टाफ पूरी तैयारी के साथ उपास्थित थे। खम्हारिया में आयोजित शिविर में 177 आवेदन प्राप्त हुऐ , जिसमें से 149 आवेदनों का शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया , वही 28 प्रकरणों के लिए अग्रिम क्रियान्वन के लिए प्रकिया जारी है।वहीं ग्राम पंचायत मंचादुर में 100 आवेदन प्राप्त जिसमें 83 आवेदन का निराकरण और 17 आवेदन लंबित है ग्राम कुथरेल में 143 आवेदन में 111 आवेदनों का निराकरण वही 32 प्रकरणों के लिए अग्रिम क्रियान्वन के लिए प्रकिया जारी है।

शिविर में क्षेत्र के विधायक ताम्रध्वज साहू और अनुविभागीय अधिकारी मुकेश रावटे उपस्थित रहे और क्षेत्र की आम जनता की समस्याओं से रूबरू हुए। जिन समस्याओं का निराकरण शिविर स्थल पर ही संभव रहा , उन समस्याओं का त्वरित निराकरण किया भी किया गया। ताम्रध्वज साहू ने आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। सरकार कई कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभ देने का प्रयास कर रही है। ताकि कमजोर वर्गों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।इस शिविर का उद्देश है आप सभी की छोटे से छोटे समस्या का निराकरण हो इसलिए यह शिविर लगाया गया है इस शिविर में सबसे बड़ी समस्या आवास और पेंशन धारकों की समस्या आई है 2011 की सूची में नाम नही है इसलिए नाम नही आ रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2021में सर्वे नहीं कराया है इसलिए आपका समस्या का हल नहीं हुआ है इसीलिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरे छत्तीसगढ़ में सर्वे कराया गया है आप सभी इस सर्वे में अपना नाम जरूर जुड़वाये ताकि शासन की योजनाओं का लाभ आप सभी को मिले।

जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित इस जन समस्या निवारण शिविर को सफल बनाने में जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री जितेन्द्र साहू, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख , कृषि सभापति योगीता चंद्राकर, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़ , जनपद सदस्य लेखन साहू, अनुविभागीय अधिकारी मुकेश रावटे, जनपद सी ई ओ शैलेश भगत , प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जितेंद्र साहू , जिला सचिव प्रदीप चन्द्राकर,विधायक प्रतिनिधि डा पिलेश्वर साहू,जामवंत ग़जपाल,नंदकुमार साहू,दिवाकर गायकवाड़, सरपंच खम्हारिया सुखीराम यादव, सरपंच धनोरा मनीष साहू, सरपंच कोकड़ी प्रमिला साहू, सरपंच कोड़िया चंद्रभान सारथी, सरपंच पाउवारा वामन साहू, भरदा सरपंच पोषण ठाकुर,अछोटी सरपंच घनश्याम दिल्लीवार,कुथरेल सरपंच राजश्री प्रेरणा प्रदीप चन्द्राकर, कोनारी सरपंच भरत चन्द्राकर,भानपुरी सरपंच राजू देशमुख,कोलिहापुरी सरपंच ज्वाला प्रसाद देशमुख,जंजगिरी सरपंच रेखा अजय चतुर्वेदी,रिसामा सरपंच गीता बैकुठं महानंद, पाऊवारा सरपँच वामन साहू, पुरई उपसरपंच शीतला ठाकुर, हनोदा तेजराम चंदेल,खोपली मंजू वर्मा,करगाडीह घनश्याम ग़जपाल,घुघुसिडीह गोवर्धन बारले, कातरो मंजू यदु, साहू,टिकेंद्र ठाकुर,दिलीप साहू,पोषण साहू, प्रमिला साहू, केशरी बाई साहू,सहित आसपास सरपँच गण मौजूद थे।सभी विभागों से संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button