कांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

जेल में बंद MLA देवेन्द्र यादव का कांग्रेस में बढ़ा कद, AICC के राष्ट्रीय सचिव बनाए गए

रायपुर – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। AICC ने छत्तीसगढ़ समेत कई नए सचिवों और संयुक्त सचिवों की नियुक्ति की। कई पदाधिकारियों के उत्तरदायित्व वाले राज्यों में भी बदलाव किया। AICC ने छत्तीसगढ़ के दोनों प्रभारी सचिव सप्तगिरी चंदन उल्का आैर चंदन यादव को हटाकर उनकी जगह स्जरीता लैतफ्लांग आैर संपत कुमार को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। जबकि विजय जांगिड़ प्रभारी संयुक्त सचिव बने रहेंगे।

 

दूसरी ओर, बलौदाबाजार हिंसा मामले में जेल में बंद भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का पार्टी में कद बढ़ गया है। अालाकमान ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुउ देवेंद्र यादव को AICC सचिव बनाया गया है, जबकि राष्ट्रीय सचिव रहे विकास उपाध्याय को उनके पद से हटा दिया गया है। वे असम के प्रभारी सचिव थे। AICC ने विधायक यादव को बिहार के प्रभारी सचिव बनाए हैं।

 

बताया गया है कि स्जरीता लैतफ्लांग, मूलतः मेघालय से आती हैं। वह पूर्व में युवा कांग्रेस , एनएसयूआई आैर प्रोफेशनल कांग्रेस में काम कर चुकी हैं। इसी तरह संपत कुमार तेलंगाना के पूर्व विधायक हैं। बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा हर राज्य में एक राष्ट्रीय महासचिव को प्रदेश का प्रभारी नियुक्त किया गया है। प्रदेश प्रभारी(महासचिव) के नीचे सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी संगठन का काम करते हैं।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button