कांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

जनता का सेवक हूं,आगे भी सेवा करता रहूंगा: दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का विकास मेरे लिए हमेशा सर्वोपरि रहा है – ताम्रध्वज साहू

दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के पूर्व विधायक और छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धनोरा,खम्हरिया, पूरई, उमरपोटी, नगरपंचायत उतई,डुमरडीह खोपली,घुघसीडीह एवं काशीडीह में जन सम्पर्क दौरा कर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और उनके कार्यकाल में स्वीकृत किए गए विकास कार्यों की यथास्थिति की जानकारी ले रहे हैं और लोगों की मदद कर रहे हैं.

साथ ही उन्होंने ने कांग्रेस के संघठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओ को कांग्रेस पार्टी से जुड़ने नये लोगों को जोड़ना महिलाओं एवं युवाओं को जोड़ने का काम करें।
इस दौरान विधानसभा वासियों द्वारा लगातार अलग अलग समस्यायें जैसे इस क्षेत्र मे लगातार बिजली कटौती हो रही है जिससे लोग गर्मी में भारी परशानी हो रही है, किसानों को अभी से खाद की समस्या आ रही है,सुसायटी में खाद नहीं मिलना पीने का पानी नियमति नहीं मिलना, मनरेगा कार्य बंद होना, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी,महिला समूहों को काम नहीं मिलना,अवैध शारब गांव गांव में बिकना, युवाओं को रोजगार नहीं मिलाना, बिजली कटौती जैसे कई मूल भूत सुविधाओं की भारी कमी से उन्हें अवगत कराया है, जिसे सुनकर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने इनके निराकरण हेतु विभाग के अधिकारियों को बात करने का आश्वासन दिया है.

इस मौके पर ताम्रध्वज साहू ने कहा कि दुर्ग ग्रामीण विधानसभा का चहुंमुखी विकास कांग्रेस पार्टी की देन है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के विकास के लिए जो भी मांगें रखी गईं, पूर्व कांग्रेस सरकार में पूरी हुईं और क्षेत्र ने प्रगति के नए सोपान गढ़े।

वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य रुक गए हैं। कोई नया कार्य नहीं हो रहा है। पूर्व सरकार के समय शुरू हुए विकास कार्य भी बंद पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि विकास कार्य को गति नहीं दी तो दुर्ग ग्रामीण की जनता प्रतिरोध करने पर मजबूर होगी। आगे कहा कि वह लोगों के कृतज्ञ हैं व जनता की सेवा का लक्ष्य उनके जीवन का आधार है। वह अपनी सेवा इसी तरह लगातार जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वह पिछले कार्यकाल के दौरान भी लोगों की सेवा जनता के सेवक के रूप में करते रहे।और आगे भी करते रहेंगे।

इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि उनका हर पल जनता की सेवा के लिए है। जनसेवा के लिए सदैव जनता के बीच तत्परता से उपलब्ध रहेंगे।
इस अवसर पर ,उपाध्यक्ष जनपद पंचायत दुर्ग राकेश हिरवानी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटीराकेश ठाकुर,अध्यक्ष केश शिल्प कला बोर्ड नंद कुमार सेन, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख,जनपद सदस्य झमित गायकवाड़,पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष रिवेन्द्र यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य योगिता चन्द्रकार,पूर्व अध्यक्ष डिकेंद्र हिरवानी,खुमान साहू,नगर कांग्रेस अध्यक्ष बहादुर नेताम, डॉ प्रहलाद वर्मा, तोषण साहू, राकेश साहू,बुधवनतिन मधुकर,दयाराम साहू, मनीष साहू,सुखीराम यादव,दिवाकर गायकवाड़, बलराम,मुन्ना चन्द्रकार, उमा रिगरी, द्वारिका साहू,पूरन राजपूत, दीनानाथ साहू,टिकेंद्र ठाकुर,सरपंच डुमरडीह धर्मेंद्र बंजारे,प्रदीप पाटिल,जनार्दन साहू,गजेंद्र काकड़े, डोमन चतुर्वेदी, तेजा बंजारे, खिलेन्द्र मारकंडे,पूर्व जनपद डोमन भारती, गोवर्धन बारले, सरपंच घुघसीडीहललिता भारती, रेखराज भारती, अरुण वर्मा, घनश्याम गजपाल,जामवंत गजपाल,भुनेश्वर वर्मा,सहित कांग्रेस कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!