छत्तीसगढ़दुर्ग

विश्व पर्यावरण दिवस पर 03 जून को निगम सभागार में पोस्टर प्रतियोगिता का होगा आयोजन,5 जून को जीतने वालों को मिलेंगे पुरस्कार

*5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर होगा साइकिल रैली:पर्यावरण को बचाने का दिया जाएगा संदेश,पौधे लगाकर सतत निगरानी करने का लिया जाएगा संकल्प

-रजिस्ट्रेशन के लिए 9575747680 एवं 9981560012 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है: 

दुर्ग – नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2025 को पर्यवारण दिवस पर भव्य कार्यक्रम को लेकर महापौर अलका बाघमार,आयुक्त सुमित अग्रवाल एवं पर्यावरण प्रभारी काशीराम कोसरे ने पांच जून को पर्यावरण दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक ली।बैठक में लोककर्म प्रभारी देवनारायण चन्द्राकर,पार्षद साजन जोसेफ,सुरुचि उमरे,सावित्री दमाहे,उपायुक्त मोहेंद्र साहू,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,उप अभियंता पंकज साहू,उद्यान निरीक्षक अनिल सिंह मौजूद रहें।

महापौर ने बताया पर्यावरण दिवस निगम द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण,दुष्प्रभाव एवं समाधान” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।प्रतियोगिता का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से समाधान सुझाना है।इसमें मिडिल स्कूल के बच्चे प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है,प्रतियोगिता की समय सीमा 1 घंटा 30 मिनट होगी।

प्रत्येक वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार रखे गए हैं।यह प्रतियोगिता नगर निगम परिसर सभागार हॉल में सुबह 8,00 बजे से शुरू होगी।रजिस्ट्रेशन के लिए पुरषोत्तम साहू मोबइल नंबर 9575747680 एवं मनीष ताम्रकर 9981560012 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा।

महापौर बाघमार ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली साइकिल रैली,पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश,पौधे लगाकर पानी डालने का लिया जाएगा संकल्प।

पर्यवारण प्रभारी काशीराम कोसरे ने बताया कि नगर निगम की ओर से ड्राइंग शीट दी जाएगी, लेकिन अन्य सामग्री जैसे कार्ड बोर्ड व रंग प्रतिभागियों को स्वयं लानी होगी। प्रतियोगिता के विजेताओं को पांच जून आयोजित मुख्य संगोष्ठी और पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा।प्रतिभागियों के द्वारा बनाये गए ड्राइंग पेपर को नगर निगम की गैलरी में लगाकर प्रदर्शन जाएगा।

आयुक्त सुमित अग्रवाल ने बताया कि पांच जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर साइकिल रैली होगा।साइकिल रैली का शुभारंभ सुबह 7:00 महाराजा चौक से शुरू किया जाएगा एवं बोरसी के प्रगति मैदान में साइकिल रैली का समापन किया जाएगा।इस अवसर पर सुबह 9:00 बजे प्रगति मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाएगा गया है।साथ ही जीते हुए ड्राइंग प्रतिभागियों के प्रतिभागी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार वितरण किया जावेगा।

 

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!