देश-दुनिया
कोरापुट में पुलिस ने नक्सली कुंजाम हिड़मा को किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद!
ओडिशा के कोरापुट में पुलिस ने खूंखार नक्सली कुंजम हिड़मा को AK-47 और भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया है.

Naxali Surrender: ओडिशा के कोरापुट में पुलिस ने खूंखार नक्सली कुंजम हिड़मा को AK-47 और भारी विस्फोटकों के साथ गिरफ्तार किया है. इसे लेकर पुलिस जानकारी दी कि कुंजम हिड़मा को कोरापुट जिले के बैपारीगुडा पुलिस ने पेटगुडा जंगल से गिरफ्तार किया है.