कांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

दिल्ली छात्र संघ चुनाव में जीत का परचम लहराने,दुर्ग NSUI कर रही DU में कड़ी मेहनत! पढ़े ख़बर

छःग NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में दुर्ग से सैकड़ों की शंख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुँचे.

नई दिल्ली – दिल्ली विश्वविद्यालय 2024 छात्र संघ चुनाव में छःग से NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू के नेतृत्व में दुर्ग व आसपास के अन्य जिले से सैकड़ों कि संख्या में एनएसयूआई पदाधिकारीगण पिछले 5 दिनों से DU छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई पैनल के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार कर उनके जीत दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर पसीना बहा रहे हैं .

इस प्रचार के बारे में सोनू साहू ने बताया कि जिस तरीके से पूर्व में ABVP के छात्र संघ अध्यक्ष ने अपनी फर्जी डिग्री के सहारे चुनाव लड़कर जीता किंतु पूरे अपने कार्यकाल में छात्रों के हित के लिए ऐसा कोई भी कार्य नहीं किए है और अब कॉलेज कैंपस में छात्र के बीच भी यह भी चर्चा है कि ABVP के लोग सिर्फ गुंडागर्दी कर छात्रों को गुमराह करते हैं पूरे दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिकतार कॉलेजों में ABVP के खिलाफ वातावरण बना हुआ. अब छात्र सड़क में लड़ाई लड़ने वाले देश के सबसे बड़े छात्र संगठन NSUI पैनल के प्रत्याशियों को चुनाव जीतने का मन बना लिए हैं और NSUI के चारों प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजय बनाएंगे.

इस दौरान लोकेश चौधरी, तुषार कुमार,रोहन ताम्रकार,लक्ष्य शर्मा, आयुष शर्मा,गोल्डी कोसरे, राज देवांगन, विकाश राजपूत,हितेश सिन्हा,विवेक देवांगन,जय सेन,अमित सोनी, राहुल यादव,आकाश सिंग,आर्य,आयुष शर्मा,आलोक शर्मा, हिमांशु सिंह,राहुल झा, खूब साहू,आयुष चंद्रा,, हेमंत, हुबलाल,तेजस्वी, सुरिया सहित बहुत से पदाधिकारी मौजूद थे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button