दुर्ग जिला भाजयुमो ने नगर निगम मे चल रहे भ्रष्टाचार एवं भर्रा शाही को लेकर निगम का किया घेराव.
दुर्ग – भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला दुर्ग के द्वारा भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के दिशा निर्देश पर दुर्ग नगर निगम में चल रहे अनियमितता भ्रष्टाचार एवं भर्रा शाही को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की प्रमुख उपस्थिति में भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव एवं हिमांशु सिंह के नेतृत्व में 400 युवाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दुर्ग नगर निगम का घेराव किया उपस्थित युवाओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए निगमायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई.
इस अवसर पर दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा कि जब से नगर निगम में कांग्रेस की सरकार बैठी है तबसे दुर्ग नगर का बेड़ा गर्क हो गया है भारी बरसात के टाइम भी पानी की किल्लत हो रही है उसकी वजह इनकी उदासीन और ढुलमुल रवैया के चलते आप देखेंगे दुर्ग नगर निगम में टेंडर प्रक्रिया में भी भाई भतीजावाद , अमृत मिशन योजना में निगम सरकार पूरी तरह असफल, गुमटी आवंटन में भी धांधली ,राजेंद्र पार्क के पीछे के रास्ते का निर्माण एवं लाइट की व्यवस्था की मांग लगातार की जा रही है पर महपौर के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है| जबकि दुर्ग नगर में निवासरत आम जनमानस अपनी मूलभूत सुविधाओं को लेकर तरस रहे हैं.
भाजयुमो जिलाध्यक्ष जीत हेमचंद यादव ने इस अवसर पर कहा कि हम सभी देखते हैं कि दुर्ग शहर में कुछ दिनों पूर्व ही कई क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य किया गया पर भ्रष्टाचार की आदी यह नगर निगम सरकार आम जनमानस के हितों का भी ध्यान नहीं रखती है मैं निगम प्रशासन से मांग करता हूं आम जनमानस की समस्याओं को लेकर आवश्यक ठोस पहल करें अन्यथा भाजयुमो उग्र प्रदर्शन करेगी.
आयोजित प्रदर्शन के दौरान प्रदेश सह कोषाध्यक्ष नितेश साहू जी, जिला मंत्री राहुल भट्ट,जिला उपाध्यक्ष तिजिल सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष सानिध्य चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष नवीन पवार, जिला मंत्री उल्लेख साहू, मंडल अध्यक्ष उमंग ताम्रकार, जिला कार्यालय मंत्री हार्दिक भोई, शुभम सिंह, खिलेंद्र साहू, निरंजय दुबे,विशाल शर्मा, यश वर्मा, अर्चित कसेर, तुषार सिंह राजपूत, अविनाश ठाकुर, शिब्बू , पियूष दुबे, मोंटी, समीर कौशल, प्रयुंजय दुबे, अनिकेत सिंह, रोचक देशमुख, गुलशन देशमुख, अमन गिरी, आयुष यादव, सिद्धांत ताम्रकार, अतुल ताम्रकार, शशांक अग्रवाल, रोहन कोटक, कुणाल देशमुख, ऋषभ जैन, वरुण जैन, ऋषि यादव, सुभम सिंह राजपूत, दीपक धनकर, गौरव शर्मा, कारण साहू, नीरज धर्मकार, प्रशांत देशमुख, आर्यन ताम्रकार, निखिल शर्मा, नीरज धर्माकर , तिलक ठाकुर, बांटी यादव, शुभांग दुबे, निलेश यादव, अमन राजपूत, लकी अग्रवाल और बहुत की संख्या में युवा साथी उपस्थित थे।