रायपुर – भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से अयोग्य घोषित किए जाने के मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है.
विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने की खबरों पर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट एक मेहनती महिला हैं, वह फील्ड के अंदर और बाहर दोनों जगह संघर्ष करती दिखाई दे रही हैं.
साथ ही भूपेश बघेल ने इसे लेकर पीएम मोदी पर तंज किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,”कल जब विनेश फोगाट ने सेमीफाइनल जीता तो प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई नहीं दी, लेकिन आज जब वह अयोग्य हो गईं तो उन्होंने इस पर टिप्पणी की है. विनेश फोगाट एक मेहनती महिला हैं-वह फील्ड के अंदर और बाहर दोनों जगह संघर्ष करती दिखाई दे रही हैं. हम सबकी भावनाएं उनके साथ जुड़ी हुई हैं. हमारी शुभकामनाएं हैं कि वह ये भी लड़ाई वह जीतेंगी.”
कैसे अयोग्य घोषित हुईं विनेश फोगाट ?
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को वजन के नियमों का उल्लंघन करने के कारण 50 किलोग्राम महिला फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में अयोग्य घोषित कर दिया गया. उनका वजन निर्धारित मानक से 100 ग्राम अधिक था, जिसके कारण अधिकारियों ने कड़ा कदम उठाया.
विनेश मंगलवार को ओलंपिक खेलों के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं थी, जब उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन को 5-0 से हराया। उन्होंने अपने अभियान की शुरुआत दुनिया की नंबर-1, जापान की चार बार की विश्व चैंपियन और टोक्यो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता युई सुसाकी को हराकर की थी. इसके बाद विनेश ने दिन के अपने दूसरे मुकाबले में यूक्रेन की ओक्साना वासिलीवना लिवाच को 7-5 से हराकर अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश किया.