खास खबरछत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

हेमचंद विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह में नए राज्यपाल रमेन डेका और CM विष्णु देव साय संग शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

 

 

*व्यक्ति के लिए शिक्षा एवं संस्कार महत्वपूर्ण आधार स्तंभ है*….

*भारतीय परिधान में दिखे छात्र छात्राएं*…

*रिसर्च के क्षेत्र में पीएचडी की 68 छात्रों को सम्मानित किया*…

*डिग्री ,उपाधी पाकर दिखे चेहरे में खुशी*…

दुर्ग: प्रतिष्ठित हेमचंद विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह आज बुधवार को आयोजित किया गया दीक्षांत समारोह में नए राज्यपाल रमेन डेका और सीएम विष्णु देव साय क्षेत्रीय विधायक गजेन्द्र यादव ललित चंद्राकर रिकेश सेन की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ दीक्षांत समारोह का ये पूरा कार्यक्रम बीआईटी कॉलेज में सम्पन्न हुआ
दीक्षांत समारोह में विभिन्न सत्रों की परीक्षाओं में छात्रों को स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, पात्रोपधि के लिए उपाधि और स्वर्ण पदक प्रदान किया.
कार्यक्रम की शुरुवात कुलगीत के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया स्वागत भाषण कुलपति ने दिया।
*छात्रों को बांटे स्वर्ण पदक: दीक्षांत* समारोह में रिसर्च के क्षेत्र में पीएचडी की उपाधि हासिल करने वाले 68और गोल्ड मेडल के 48 छात्रों को सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाले सभी छात्रों को मुख्य अतिथि स्वर्ण पदक देकर उनका हौसला बढ़ाया. कार्यक्रम में जो छात्राएं शामिल हुए भारतीय परिधान उनको कोसे के रंग की साड़ी और छात्रों के लिए सफेद कुर्ता और पायजामा अनिवार्य किया गया था . कुर्ते पायजामे के साथ पगड़ी लगाकर छात्र गोल्ड मेडल हासिल किया ….

*नए राज्यपाल रमेन डेका ने समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कहा कि मुझे द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होते हुए बेहद खुशी हो रही है. उन्होंने स्वर्ण पदक एवं उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को बधाई*
*राज्यपाल रमेन डेका ने कहा कि “आपकी महत्वपूर्ण उपलब्धियां आपके कठिन परिश्रम, समर्पण, आपकी शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रमाण है।*
*राज्यपाल बनने के बाद यह मेरा पहला सौभाग्य है की में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम का हिस्सा बना*

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दीक्षांत* समारोह को संबोधित करते हुए स्वर्ण पदक एवं उपाधि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. साय ने कहा, “मुझे प्रसन्नता है कि हमारे दुर्ग ज़िले का हेमचंद यादव विश्वविद्यालय अपने अकादमिक और शैक्षणिक गतिविधियों के साथ नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है 09 वर्ष एक छोटे से अंतराल में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल किया है विश्वविद्यालय से उपाधि प्राप्त करने वाले जितने भी स्नातक, परास्नातक और शोध करने वाले छात्र हैं, वे अपने कार्यों के माध्यम से न सिर्फ विश्वविद्यालय को बल्कि समाज और राष्ट्र को लाभान्वित करके अपने अभिभावकों और अपने गुरुजनों को गौरवान्वित करने का कार्य करेंगे।
*सीएम ने आगे कहा कि “विकसित भारत, समृद्ध भारत की संकल्पना पर आधारित है. विकसित भारत संकल्पना के जरिए क्षेत्र के सभी नागरिकों को अपनी क्षमता के अनुसार विकास करने के अवसर प्रदान किए जाएंगे*
*सभी लोगो को शिक्षा का अवसर प्रदान कर अपने सामाजिक सरोकारों के उद्देश्य को भी पूरा कर रहा है.*”

*समारोह में कुलपति डा अरुणा पलटा द्वारा पीएचडी छात्रों को उपाधि प्रदान की गई. इस उपाधि के आचार एवं गौरव की रक्षा करने के संदेश दिए गए*….
*सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली डा अतुल कोठारी ने दीक्षांत समारोह में अपने वक्तव्य में कहा, “व्यक्ति के लिए शिक्षा एवं संस्कार महत्वपूर्ण आधार स्तंभ है, शिक्षा जहां मनुष्य को अपने कार्य क्षेत्र से संबंधित कौशल प्रदान करता है वहीं संस्कार मनुष्य को समाज में श्रेष्ठ नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है. मानव जीवन में शिक्षा महत्वपूर्ण स्थान रखता है शिक्षित व्यक्ति अपना समुचित विकास करते हुए समाज और राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है”*….
*इस अवसर पर प्रमुख रूप से*
*दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन* डा अरुणा पल्टा कुलपति हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग डा अतुल कोठारी सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली
भूपेन्द्र कुलदीप कुल सचिव हेमचंद विश्वविद्यालय अरुण अरोरा जी बी आई टी कालेज प्रमुख साथ विभिन्न सम्मानीय जनप्रतिनिधिगण,जिला प्रशासन के अधिकारीगण विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारीगण पीएचडी की उपाधि प्राप्त करने वाले शोधार्थीगण तथा प्रवीन सूची में सर्वोच स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राएं और उनके अभिभावक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button