छत्तीसगढ़ एवं झारखंड को जोडऩे वाली पुलिया के क्षतिग्रस्त से आवागमन पर हुआ बाधित
बलरामपुर- छत्तीसगढ़ एवं झारखंड को जोडऩे वाली पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से पुलिस प्रशासन के द्वारा अवगमन को रोक दिया गया है।चांदो क्षेत्र के ग्राम करचा में बनी पुलिया से दर्जनों गांव के लोग झारखंड के बडग़ड भंडारिया सहित अन्य ग्रामों तक आना-जाना करते थे। परंतु पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से सब लोगों को कच्चा रास्ता से होकर झारखंड जाना पड़ेगा।
ग्राम करचा तक प्रधानमंत्री सड़क योजना से छत्तीसगढ़ में सड़क का निर्माण हुआ था वही पुलिया ग्राम पंचायत के द्वारा कुछ वर्ष पूर्व बनाई गई थी। बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया जिससे अब इससे आना-जाना खतरनाक साबित हो सकता है जिसे देखते हुए प्रशासन के द्वारा तत्परता दिखाते हुए आना-जाना रोक दिया गया है। पुलिया के क्षतिग्रस्त हो जाने से अब ग्राम वासियों को सोनबरसा गौतमपुरा, नावाडीह होकर कच्चा रास्ता से झारखंड आना-जाना करना पड़ेगा। प्रशासन के द्वारा दोनों और बेरिगेट्स लगा दिए गए हैं। ताकि लोग क्षतिग्रस्त पुलिया से आना-जाना न कर सके।
प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता गोपाल सिदार के द्वारा बताया प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण कराया गया था वही पुलिया का निर्माण ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया है परंतु अब पुलिया का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा कराया जाएगा।