कांग्रेसछत्तीसगढ़बीजेपीरायपुर

सरकारी खर्च पर पार्षदों की मौज-मस्ती : नाचते-गाते, रील्स बनाते तस्वीरें पोस्ट कर रहे रायपुर के पार्षदगण! पढ़े ख़बर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कांग्रेस-भाजपा पार्षद समेत नेता एजुकेशनल टूर पर हैं। ये सभी बैंगलोर, कून्नूर, ऊटी, मैसूर और कोयंबटूर के दौरे पर हैं। टूर के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए है जिसमें  सभी पार्षद एंटरटेनमेंट मूड में नज़र आ रहे हैं। वीडियो में पार्षद आकाश शर्मा, दीपक जयसवाल और अनवर हुसैन छत्तीसगढ़ी गानों पर खूब झूमते नज़र आ रहे हैं। वहीं कुछ पार्षद रील बनवा रहे हैं तो कोई स्पा करवा रहा है। ऐसे में इस टूर की काफी चर्चा हो रही है।

birthday celebration
पार्षद दीपक जायसवाल का बर्थडे मनाते नेता

दरअसल रायपुर के पार्षद इन दिनों देश के दो हाई- टेक शहरों की म्यूनिसिपल व्यवस्था को समझने के लिए एजुकेशनल टूर पर हैं। इस दौरान सीखने के साथ- साथ सभी वहां पर एन्जॉय भी कर रहे हैं। पार्षद एंजॉयमेंट की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर रहे हैं। इस दौरान महापौर एजाज ढेबर ने मैसूर से जारी एक वीडियो में बताया है कि, पार्षदों की टीम ने मैसूर नगर पालिक निगम में एसटीपी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, पेयजल आपूर्ति, रोड मैनेजमेंट, टैफिक मैनेजमेंट की व्यवस्था को देखा। यहां से बहुत कुछ सीखा जो रायपुर में लागू किया जा सकता है। मैसूर नगर निगम के अधिकारियों से रायपुर निगम के नेताओं ने जानकारी ली।

councillors took photos
पार्षदों ने खिंचवाई फोटो
The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button