छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष
अपने फायदे के लिए मूर्तिकार बालम ने गिरवा दिया छायादार पेड़
दुर्ग – दुर्ग जिले के शिल्प ग्राम थनौद में मूर्तिकार बालम चक्रधारी ने अपने व्यावसायिक फायदे के लिए तालाब के पार से लगे एक छायादार और बड़े पेड़ को जेसीबी से गिरवा दिया।
जिसकी जानकारी मिलने पर ग्राम सरपंच जागेश्वरी देशमुख ने पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त बालम चक्रधारी के विरुद्ध वन विभाग द्वारा लगाए गए पेड़ को बिना वन विभाग और पंचायत को सूचना दिए बगैर निजी ट्रेडर्स द्वारा गिरवा दिया गया जिसकी जानकारी जेसीबी चालक ने दी। ग्राम सरपंच जागेश्वरी देशमुख ने बालम चक्रधारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निवेदन चौकी प्रभारी अंजोरा (ख) से की है।