रुआबांधा में बर्थडे पार्टी के जुए की फड़ पर रेड, पुलिस ने जब्त किए ढाई लाख से ज्यादा रुपए, 12 जुआरी पकड़ाए
भिलाई पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.पार्टी मनाने के बाद सभी जुआ खेलने बैठे थे.
भिलाई: भिलाई नगर थाना क्षेत्र रुआबांधा में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इनसे पुलिस ने 2 लाख 56 हजार रुपए जब्त किए हैं. पकड़े गए जुआरियों में से एक का जन्मदिन था. केक काटने के बाद सभी लोग जुआ खेलने बैठ गए थे. भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने इस कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी दी.
मुखबिर से मिली थी सूचना : पुलिस के मुताबिक देर शाम रुआबांधा क्षेत्र में जुआ का फड़ सजे होने की सूचना पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान जुए की महफिल सजाए 12 लोगों को मौके पर दबोच लिया गया.
इनसे पुलिस ने ताश की पत्तियां और 2 लाख 56 हजार रुपए नकद राशि बरामद किया है.पकड़े गए लोगों में से एक का जन्मदिन होने के कारण सभी लोग इकट्ठा हुए थे. पार्टी करने के बाद सभी जुआ खेलने लगे.सभी के खिलाफ जुआ एक्ट में मामला दर्ज किया गया है- सत्यप्रकाश तिवारी, सीएसपी
पकड़े गए जुआरियों के नाम : अनिल सिंह उम्र 32 वर्ष, अमन जैन , मयंक गावंडे , हेमलाल ढीमर , बल्लू चंद्राकर , मनीष जैन , विनय यादव , नितेश जैसवाल पिता राजेंद्र जायसवाल , गुजराती , शैलेश मिश्रा , पप्पू साहू और राजेंद्र बागड़े अंबेडकर नगर उरला रोड दुर्ग निवासी शामिल हैं.