बिलासपुर- जिले से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां रतनपुर थाना अंतर्गत ग्राम लखराम में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक ही कमरे में पति-पत्नी दोनों को फांसी में झूलते हुए देखा। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतक परशराम देवांगन और उसकी पत्नी पार्वती देवांगन रानीगांव के रहने वाले है। काम की वजह से बहुत दिनों तक दोनों बिलासपुर शहर मे रहे, लेकिन परिवारिक कारणों से दोनों लखराम में स्थित देवांगन समाज के भवन में रहने लगे थे। बुनकर का काम करने वाले इस दंपति को समाज के अध्यक्ष सतीश देवांगन द्वारा कपड़े बुनने का धागा दिया जाता था। बताया जा रहा है कि कुछ समय से उन्हें काम के लिए धागा देना बंद कर दिया गया था। शायद यही कारण रहा होगा कि आर्थिक तंगी की वजह से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया होगा। हालांकि भवन की दीवार पर सतीश देवांगन का नाम लिखा हुआ है और आत्महत्या के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, फिलहाल रतनपुर पुलिस पंचनामा तैयार कर जांच में जुटी हुई है। पुलिस जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर पति-पत्नी दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की।