धमतरीछत्तीसगढ़

स्थायी न्याय यात्री के रुप में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने पूरा किया न्याय यात्रा के चौथे दिन का सफर

-कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा में स्थायी न्याय यात्री के रुप में अपने चौथे दिन का सफर तय किया। चौथे दिन ये न्याय यात्रा खरतोरा से शुरू हुई

धमतरी-एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्य में लोगों की सुरक्षा पर चिंता व्यक्त करना है, जहां हत्या, लूट, चाकूबाजी, महिलाओं के खिलाफ अपराध और डकैती की घटनाएं लगातार हो रही हैं। लोग डर के साये में जी रहे हैं यह यात्रा राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है।

देवांगन ने आगे कहा कि यात्रा के दौरान हम अमर गुफा बलौदाबाजार में सतनामी समाज द्वारा पूजे जाने वाले पवित्र प्रतीक ‘जैतखाम की तोडफ़ोड़ के विरोध में गिरफ्तार किए गए निर्दोष लोगों की रिहाई और कबीरधाम जिले में पुलिस यातना के कारण न्यायिक हिरासत में प्रशांत साहू की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने समेत अन्य मांगें उठा रहे हैं और प्रदेश की आम जनता से रूबरू होकर विष्णुदेव साय के कुशासन से लोगों को अवगत करा रहे हैं।।

इस यात्रा में राजा देवांगन के साथ पारस मनी साहू, नोमेश सिन्हा , तेजप्रताप साहू ,सुदीप सिन्हा ,लक्ष्मीनारायण ध्रुव ,लक्की ध्रुव, राकेश नेताम ,जय प्रकाश, नेकू प्रते, त्रिभुवन मंडावी, कृष्णा लहरे ,अन्नू कुर्रे, विनय गायकवाड़ ,यतीन्द्र समेत कई कार्यकर्ता स्थायी यात्री के रुप में चल रहे हैं..!!

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button