दुर्ग में विदेशी युवक का लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड व रकम चोरी !
दुर्ग – नार्वे से अपने दोस्त के घर कातुल बोर्ड अपने दोस्त के घर आए युवक के सामानों की चोरी हो गई। मोहन नगर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (ए), 331( 4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक प्रार्थी अंकित सिंह परिहार कातुल बोर्ड दुर्ग निवासी है और वह पेशे से डॉक्टर है। पिछले 7 दिनों से उसके घर उसका नार्वे देश का रहने वाला दोस्त फ्रेडरिक टुकेरोड आया हुआ था। 4 नवंबर को 10:00 बजे वे लोग घर में ताला लगाकर कार से अमरकंटक घूमने गए हुए थे।
7 नवंबर की दोपहर को 1:30 बजे वे लोग घर वापस आए । उन्होंने मेंन गेट में लगे ताले को अपने पास रखे चाबी से खोलकर भीतर प्रवेश किया। घर के अंदर देखा तो बेडरूम की खिड़की जिसमें स्लाइडर लगा है लोहे का ग्रिल या अन्य कोई वस्तु नहीं लगा है, उस स्लाइडर के खांचा को तोड़कर अज्ञात आरोपी ने घर मे प्रवेश किया ।
बेडरूम के दरवाजे में लगे ताले को तोड़ा और रूम के भीतर रखे फ्रेडरिक टुकेरोड का एसर कंपनी का लैपटॉप, रिवोल्यूट कंपनी का क्रेडिट कार्ड, नगदी रकम 5000 रुपए तथा घरेलू इलेक्ट्रिक सामान की चोरी कर लिया था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।