दुर्ग में अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका !
दुर्ग – आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ- सहायिकाओं के लंबित मांगो को लेकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपना मोर्चा खोल किया प्रदर्शन जमकर की नारेबाज़ी।
अपनी सात सूत्रीय मांग को लेकर शुक्रवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ- सहायिकाओं ने दुर्ग में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की इस दौरान दुर्ग जिले से लगभग 1500 अधिक महिलाओं ने एक स्वर में आवाज बुलंद कर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित करते हुए शासकीय कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग की।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रो में कार्यरत महिला कर्मियों को जो मूलभूत सुविधा और लाभ केन्द्र और राज्य सरकार से मिलनी चाहिए वो नहीं दिया जा रहा है जिसको लेकर अपना आक्रोश जताते आज प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षण करने एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन कर देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
वही आगे बताया कि अगर फिर भी छत्तीसगढ़ की सरकार कोई राह नहीं निकालती तो आगामी समय में उग्र आंदोलन की बात कही..