सियासतकांग्रेसछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई विशेषबीजेपी

भूपेश vs रिकेश : पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कल दुर्ग SP को कहा गुंडा,विधायक रिकेश ने कहा- काबिल SP से “माफी” मांगिए !

दुर्ग(नवीन दिल्लीवार) – बलौदाबाज़ार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ़्तारी के विरोध में कल प्रदेश भर में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया था।Chhatisgarh विधानसभा चुनाव के बाद ये पहले मौक़ा था जब कांग्रेस किसी मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार को चारों-खाने चित्त करने पर जुटी हुई है और जमकर बीजेपी पर हमलावर है । इसी कड़ी में दुर्ग में भी कांग्रेसी धरने पर थे,जहां पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुँचे थे,जहां उन्होंने अपने भाषण में जमकर बीजेपी और विष्णु सरकार पर हमला किया।तमाम तरह की बातें भूपेश बघेल ने अपने भाषण पर कही,विधायक की गिरफ़्तारी से लेकर सतनामी समाज,क़ानून व्यवस्था,महंगाई और शिक्षा को लेकर खूब विष्णु सरकार को घेरा।

इस बीच एक बयान उनका खूब विवादों में भी आ गया,जब उन्होंने दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला को “गुंडा” बोल दिया। दरअसल भाषण के दौरान भूपेश  ने भिलाई के DPS स्कूल में हुई मासूम बच्ची के साथ यौनाचार की घटना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार और दुर्ग पुलिस पर जोरदार हमला बोल रहे थे,इसी बीच भूपेश ने दुर्ग एसपी को गुंडा बोला,क्योंकि उनका आरोप है के इस घटना को लेकर रिपोर्ट लिखाई जाने को लेकर दुर्ग एसपी ने बच्ची के परिवारजनों को धमकाया है।इसी बात कोई लेकर भूपेश ने दुर्ग एसपी को गुंडा बोला।

अब इस बयान के सियासत गरमा गई,बीजेपी को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया, भूपेश बघेल के इस बयान पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने बयान जारी करते हुए भूपेश बघेल पर तीखा हमला बोला और तत्काल दुर्ग एसपी से माफ़ी माँगे को कहा।

रिकेश सेन ने क्या बोला –

रिकेश सेन ने अपने बयान में कहा कि भूपेशजी, आपने दुर्ग जिले के एसपी को गुंडा कहा है, आपको तो बड़ा तकलीफ होता होगा क्योंकि आपके कांग्रेस के कार्यकर्ता जिस प्रकार से वैशाली नगर विधानसभा और पूरे दुर्ग जिले में सट्टा चला रहे थे, अवैध कबाड़ी का काम कर रहे थे, जिसे रोकने का काम दुर्ग जिले के एसपी ने किया है। आप मुझे पूरे जिले में एक भी जगह बता दीजिये जहां पर सट्टा चलता हो, एक भी जगह मुझे बता दीजिए जहां पर कबाड़ी का अवैध व्यापार चल रहा हो, एक भी जगह ऐसी बता दीजिये जहां पर न्यूसेंस हुआ हो। आपको मैं बता देना चाहता हूं भूपेश बघेल जी, आपने पुलिस विभाग का मनोबल गिराने का काम किया है, आपने कहीं‌ न कहीं पुलिस कर्मचारी, जो रात दिन हम सबकी सुरक्षा में लगे रहते हैं, दुर्ग जिले की पब्लिक जो चैन की नींद सोती है, उसमें अगर किसी को सबसे बड़ा श्रेय जाता है तो वह पुलिस विभाग को, जो हमेशा तैनात रहते हैं। आपको पुलिस विभाग से माफी मांगना चाहिए और आपके समय में जो अत्याचार होता था वह सबने देखा हुआ है। आपको चलाने के लिए अफसरशाही तैयार रहते थे, रिमोट कंट्रोल जो है अफसरों के पास था।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button