दुर्ग ग्रामीण बीजेपी विधायक ललित चंद्राकर का आज जन्मदिन ! जाने उनका जीवन परिचय
जन्मदिन के अवसर पर कार्यकर्ताओं और पार्टी के बड़े नेताओं ने उनके निवास पहुँच बधाई एवं शुभकामनायें दी.
दुर्ग (नवीन दिल्लीवार) – दुर्ग ग्रामीण से बीजेपी विधायक ललित चंद्राकर का आज 50 वां जन्मदिवस है. इस अवसर पर लगातार पार्टी के शीर्ष नेताओं संग कार्यकर्ताओ और समाज के लोग उनके निवास पहुँच बधाई एवं शुभकामनायें दे रहे है. हाल ही ललित दाऊ को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गाया है. इस पद को मंत्री दर्जा प्राप्त के तौर पर मना जाता है . आईये इस अवसर ललित दाऊ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको बताते है !
जीवन परिचय – 50 वर्षीय ललित चंद्राकर के पिता का नाम स्व. अर्जुन सिंह चंद्राकार हैं। वे मोहन नगर गजानंद मंदिर रोड़ वार्ड क्रमांक 13 दुर्ग तहसील दुर्ग व जिला दुर्ग के रहने वाले है। ललित चंद्राकर का विवाह मीनाक्षी चंद्राकर के साथ हुआ है। उनके दो पुत्र जिनमें 17 वर्षीय नमन चंद्राकर व 13 वर्षीय नयन चंद्राकर है। ललित चंद्राकर का पेशा कृषि है। इसके अलावा उन्हें व्यवसायिक किराया से आय प्राप्त होती है। उनकी पत्नी फुटकर विक्रेता है और फुटकर सामग्री विक्रय से उन्हें आय प्राप्त होती है। उन्होंने हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा विश्वदीप हायर सेकेंडरी स्कूल पदमनाभपुर जिला दुर्ग से ( माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल) से 1992 में उत्तीर्ण की है। बीकॉम स्नातक की परीक्षा पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी रायपुर छत्तीसगढ़ से सन 2003 में उत्तीर्ण की है।
2023 के विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत –
ललित चंद्राकर भाजपा की टिकट पर दुर्ग जिले की दुर्ग ग्रामीण विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन में नंबर दो की पोजीशन में रहें गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को 16642 वोट के अंतर से चुनाव हराया है। दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में ललित चंद्रकार लंबे समय से सक्रिय हैं। वह पिछले तीन चुनावों से टिकट के दावेदारी करते आ रहे थे।
सामाजिक राजनीति में ललित चंद्राकर की खासी पकड़ है। क्षेत्र में भी वे लंबे समय से सक्रिय हैं। विधानसभा के हर गांव में उनकी पैठ है और उनके समर्थक हैं। वे पिछले तीन विधानसभा चुनावों में टिकट की दावेदारी करते आ रहे हैं। पर उन्हें भाजपा ने पहली बार टिकट दे कर अपना प्रत्याशी बनाया था और वे पार्टी की उम्मीदों पर चुनाव जीत कर खरे उतरे.
भाजपा के ललित चंद्राकर को दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में 87175 (52.52%) वोट मिले। कांग्रेस के प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू को 70533 (42.5%)वोट मिले। अन्य सभी प्रत्याशियों को मिलाकर 8268 (4.29%) वोट मिले। नोटा को 1115 वोट मिले।
इस वजह से मिली बड़ी जीत –
ललित चंद्राकर पिछले 15 साल से सक्रिय थे। ग्रामीण क्षेत्र के तीज त्यौहार से लेकर खेल कूद में सक्रिय रहते और शिरकत करते थे। दो बार टिकट नहीं मिलने के बाद भी सक्रियता बनाए रखी और धैर्य नहीं खोया इसका लाभ मिला। ललित चंद्राकर जिला भाजपा महामंत्री के रूप में पार्टी संगठन में सक्रिय रहें। संगठन के तौर पर कार्यकर्ताओं के अलावा जनता में भी सक्रिय रहें और उन्हें मदद पहुंचाते रहें। पहले से सुनियोजित तैयारी के साथ ही व्यक्तिगत टीम व क्षेत्र में पकड़। उनकी यही सक्रियता जीत का आधार बनी।
प्रदेश के दिग्गज मंत्री ताम्रध्वज साहू के खिलाफ यहां भाजपा ने कुर्मी समाज के नए व युवा चेहरे ललित चंद्राकर को मैदान में उतारा। जिससे भाजपा को कुर्मी समाज का वोट तो मिला ही। साथ ही साहू समाज की नाराजगी को भी भुना लिया। दूसरी ओर ताम्रध्वज साहू के परिवार के लोगों के अनावश्यक हस्तक्षेप से पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष था ही क्षेत्र की जनता भी खासी नाराज थी। वे अपने खुद के साहू समाज को नहीं साध पाए जो उनकी हार का कारण बनी।
{ विधायक ललित चंद्राकर को उनके जन्मदिवस के अवसर पर The समाचार की पूरी टीम हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें देती है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है. साथ ही उन्होंने जो वादे जनता से किया उन्हें वो जल्दी पूरा करने की कोशिश करें और अपने विधानसभा को आदर्श जगह बनाये! }