रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिर में नगरीय निकाय के चुनाव प्रस्तावित हैं। जनवरी के पहले सप्ताह में नगरपंचायत, नगरपालिका अध्यक्षों और निगमों के महापौर का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है ऐसे में दिसंबर माह में ही निर्वाचन प्रक्रिया पूरी करा ली जाएगी। इसके कुछ माह बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होंगे।
हालांकि इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। राज्य सरकार ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराये जाने के संकेत दिए है। सरकार खुद इस योजना पर विचार कर रही है। इस संबंध में राज्य की सरकार ने एक महत्वपूर्ण अध्यादेश जारी किया है। यह ऑर्डिनेंस नगर पालिका, नगर पंचायतों के कार्यकाल को लेकर जारी किया गया है।
बताया गया है कि परिषद के अवसान के बाद कार्यकाल 6 माह बढ़ाया जा सकेगा। वही इस अध्यादेश में मतदाता सूची में सुधार का भी उल्लेख किया गया है।
आप भी पढ़ें –