दुर्ग – आज दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के आव्हान पर चंडी शीतला मंडल में सक्रिय सदस्य्ता विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत वार्ड क्र 56 बघेरा के बूथ क्र 1 से 4 तक में 18 भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनाया गया!
इस अवसर पर दुर्गा यादव,रेणुका निर्मलकर, भुनेश्वर साहू, सुषमा मसीह, लोकेश्वरी पटेल, डामीन साहू, दामिनी सोनी, रामप्यारी यादव, सियाराम साहू, रश्मि यादव, अर्चना खंडारे, तामेश साहू, सुखलाल सेन, रवि कुमार नागरे, विजय चौधरी, किशोर नायक एवं झालाराम साहू आदि ने सक्रिय सदस्य्ता के लिए न्यूनतम पचास सदस्य बनाकर भाजपा का सक्रिय सदस्य का आवेदन पत्र जमा किया !
विशेष अभियान में मंडल निर्वाचन अधिकारी संतोष सोनी, मंडल प्रभारी आशीष नीमजे, मंडल अध्यक्ष विजय ताम्रकार, महामंत्री आसिफअली सैय्यद, वार्ड पार्षद कुमारी बाई साहू, राकेश भारती साहू मौजूद रहे .