डॉक्टरों ने जिंदा को मृत बताकर मर्च्युरी भेजा, परिजनों ने किया जमकर हंगामा ! पढ़े पूरी खबर
मंडला। MP NEWS : मंडला जिले में डॉक्टरों की लापरवाही की बड़ी घटना सामने आई है। यहां डॉक्टरों ने घायल युवक को मृत बताकर पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया। जब परिजनों ने युवक को हाथ-पैर हिलाते देखा तो डॉक्टरों को बुलाया जिस पर आनन-फानन में घायल को ऑक्सीजन लगाकर जिला अस्पताल रेफर की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान घायल ने दमतोड़ दिया। दरअसल मंडला जिले के बिछिया क्षेत्र में बाइक सवारों की आपस में भिड़ंत होने से पुष्पेंद्र कुमार नामक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद और परिजन तत्काल घायल युवक को लेकर बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर मर्च्युरी के लिए भेज दिया। करीब एक घंटे बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हे कपड़ा हटाकर देखा तो युवक के हाथ-पैर हिलते हुए दिखाई दिए। जिस पर उन्होने डॉक्टरों को तत्काल सूचना देकर बुलाया और आनन-फानन में घायल को ऑक्सीजन लगाकर जिला अस्पताल रेफर की तैयारी की जा रही थी इसी दौरान घायल युवक ने दमतोड़ दिया। युवक की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। वही अस्पताल से डॉक्टर नदारद हो गए। परिजनों के हमामें की सूचना पर एसडीएम सोनाली देव और पुलिस मौके पर पहुंची। जहां उन्होने परिजनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया। वही परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।