देश-दुनिया

IND vs AUS : भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से रौंदा, टेस्ट इतिहास में सबसे बड़ी जीत !

पर्थ। IND vs AUS : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरू होने से पहले बड़े-बड़े दावे करने वाले क्रिकेट एक्सपर्ट्स की हवा निकल गई। भारतीय क्रिकेट टीम ने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कमाल किया और जसप्रीत बुमराह (30/6 और 42/3) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को पर्थ टेस्ट में 295 रनों के भारी अंतर से रौंद दिया है। भारतीय टीम से मिले 534 रनों के पहाड़ सरीखे लक्ष्य के आगे मेजबान टीम दब-कुचल गई। भारतीय टीम के लिए पहली पारी में फाइव विकेट हॉल मारने वाले कप्तान जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में भी हीरो रहे। इस तरह भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 238 रनों पर समेटने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। बुमराह और सिराज ने 3-3 विकेट झटके, जबकि दो विकेट सुंदर के नाम रहे। नीतीश और हर्षित ने एक-एक विकेट लिया।

रनों के लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर भारत की सबसे बड़ी जीत, पहली बार पर्थ में हारा ऑस्ट्रेलिया
यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया अपने इस मैदान पर कोई टेस्ट हारी है। भारत की यह ऑस्ट्रेलिया में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले ऐसी जीत भारत को नहीं मिली थी। इससे पहले 1977 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में 222 रनों से हराया था, जबकि ओवरऑल यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। मोहाली में भारत ने 2008 में 320 रनों से शर्मनाक हार दी थी। इस तरह से भारतीय टीम अब सीरीज में 7वें आसमान पर है।

मोहम्मद सिराज ने दिन के शुरुआत में ही दिए झटके
मैच के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने सुबह के सत्र में शानदार गेंदबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेजा, जिससे भारत के 534 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन लंच तक 104 रन तक पांच विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 12 रन से की और जल्द ही ख्वाजा (04) का विकेट गंवा दिया जो सिराज की गेंद को पुल करने की कोशिश मे हवा में लहरा गए और आईपीएल की नीलामी में 27 करोड़ रुपये में बिके विकेटकीपर ऋषभ पंत ने आसान कैच लपका।

बुमराह ने दर्द देने वाले ट्रैविस हेड को किया आउट
पिछले कुछ समय से भारत को लगातार परेशान करते आ रहे ट्रैविस हेड (89 रन, 101 गेंद और 8 चौके) और स्मिथ (17) ने पांचवें विकेट के लिए कुछ रन जोड़कर जरूर भारत को परेशान किया, लेकिन लंच के बाद भारत ने हेड को जल्दी चलता कर दिया। हेड हालांकि टूटती हुई पिच पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और कमजोर गेंद पर रन बनाने का कोई मौका नहीं चूक रहे। हेड ने सिराज की गेंद को विकेटकीपर के सिर के ऊपर से चार रन के लिए भेजकर सिर्फ 63 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

ट्रैविस हेड को जसप्रीत बुमराह ने लंच के बाद विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में खराब प्रदर्शन करने वाले सिराज ने हालांकि असमान उछाल वाली पिच पर बल्लेबाजों को लगातार परेशान किया। स्मिथ ने सिराज की अच्छी लेंथ से मूव होती गेंद पर विकेटकीपर पंत को कैच थमाया।

स्मिथ और मार्नस लाबुशेन मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं जो मेजबान टीम ने चिंता का विषय है। इसके बाद मिचेल मार्श 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें डेब्यू स्टार नीतीश रेड्डी ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने 67 गेंदों का सामना किया, जबकि 3 चौके और 2 छक्के उड़ाए। इसके बाद टीम के 227 रनों के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने मिचेल स्टार्क को 12 रनों के स्कोर पर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया तो एक गेंद बाद ही नाथन लायन को बोल्ड कर दिया। आखिरी विकेट एलेक्स कैरी के रूप में गिरा, जिन्हें 36 रनों के निजी स्कोर पर हर्षित राणा ने आउट किया।

Navin Dilliwar

Editor, thesamachaar.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button