दुर्ग-भिलाई में नहीं रुख रहा CRIME: युवक की मिली लाश,सर पर चोट के निशान….परिवार वालों का गंभीर आरोप, जांच में जुटी पुलिस!
भिलाई – भिलाई के नंदनी रोड के पास सुभाष नगर में एक 48 वर्षीय युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । बताया जा रहा है मृतक अनिल शर्मा उम्र 48 वर्ष है जिसके दो छोटे बच्चे हैं। आसपास के लोगों ने बताया घटना सुबह की लग रही है जैसे ही युवक की लाश को आसपास के लोगों ने देखा तत्काल 112 व स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर सीएसपी छावनी, थानेदार छावनी अपनी टीम सहित दल बल के साथ पुलिस के अन्य कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक अनिल शर्मा के सर पर चोट के निशान भी दिख रहे हैं वही परिवार वालों का आरोप है कि किसी बात को लेकर किसी से विवाद हुआ होगा जिससे किसी ने उसको मार दिया है। मृतक का चप्पल नाली में पड़ा है वह शरीर सड़क पर पड़ा हुआ मिला। पुलिस मोहल्ले में तमाम सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से तस्दीक कर रही है कि आखिरकार घटना कैसे घटित हुई। वहीं पूरे मामले में अब फॉरेंसिक टीम का भी इंतजार किया जा रहा है । पूरे मामले में पुलिस की जांच जारी है.