रायपुर – 15अगस्त 2024 यौमे आजादी की 77 वी वर्षगांठ के अवसर पर बैरन बाजार के मुस्लिम समुदाय के द्वारा जामा मस्जिद बैरन बाजार रायपुर के सामने हिन्दुस्तान का राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराने का कार्यक्रम रखा गया।
इस प्रोग्राम में जामा मस्जिद बैरन बाजार के इमाम कारी मोहम्मद इमरान साहब ने झंडा फहराया और यहाँ मौजूद सभी लोगों ने राष्ट्रीय गीत गाया और सलामी पेश की ,मुस्लिम समाज बैरन बाजार के इस प्रोग्राम में मुख्यरूप से कारी मोहम्मद इमरान साहब , मौज्जन अब्दुल लतीफ साहब एडवोकेट मो. शाहिद खान साहब , मोहम्मद शाहिद खान जी , मो.नासिर उल्ला जी , अबूबक्र रहमान जी, अहसान भाई जी, मोहमद फहीम जी, मोहम्मद आसिफ अस्सु जी, रियाजुद्दीन जी, जाकिर मोहम्मद जी, शेख महबूब जी,सैय्यद सैफ शाह जी, इसी प्रोग्राम मै अरविंद दीक्षित ब्लॉक पंडित भगवती चरण शुक्ल वार्ड से,शहर जिला कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मोहम्मद मजीद फहीम जी, गौतम यादव जी, वार्ड अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ मोहमद शेख फ़ारूक़ अशरफी जी , सैफुल्लाह जी, अजयराय जी , बालेश्वर सोना , सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए।
प्रोग्राम के अंत में सभी को खुशी का इजहार करते हुए मिठाइयां बांटी गई।