दुर्ग- बोरसी वार्ड क्रमांक 52 गैलेक्सी हाइट्स के पास शीतला नगर निवासी एवं दैनिक समाचार पत्र सुबह का प्रहरी के संपादक रविंद्र तिवारी 58 वर्ष का आज रविवार की सुबह निधन हो गया। वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी अंतिम यात्रा सुबह 11:30 बजे निवास स्थान से शिवनाथ नदी मुक्तिधाम के लिए रवाना होगी। वे प्रिया, रिया, कोमल, आकांक्षा व टिया तिवारी के पिताजी थे। स्व. तिवारी अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर दुर्ग प्रेस क्लब शोक व्यक्त करती है।