• मुख्यमंत्री के निर्देश पर कबीरधाम जिले के कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया है।
• कबीरधाम के कलेक्टर जन्मेजय महोबे के स्थान पर गोपाल वर्मा को कबीरधाम जिले का कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
• कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव को हटाकर उनके स्थान पर राजेश कुमार अग्रवाल को पुलिस अधीक्षक पदस्थ किया गया है।
• घटना की मजिस्ट्रियल जांच के दिए गए निर्देश
• रेंगाखार थाना प्रभारी और पूरा स्टॉफ बदला
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्ण देव साय ने कवर्धा जिले में ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मृत्यु के उपरांत घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु की दुर्भाग्यजनक घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने इस घटना के परिप्रेक्ष्य में पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट किए जाने की घटना के चलते रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित वहां पदस्थ कुल 23 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया है।
कवर्धा कांड मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है, राज्य सरकार ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे और एसपी अभिषेक पल्लव को हटा दिया है। उन्हें पुलिस मुख्यालय बुला लिया गया है। वहीं राजेश अग्रवाल को कवर्धा का नया एसपी बनाया गया है। राजेश अग्रवाल अभी बलरामपुर रामानुजगंज के एसपी है। वहीं बैकरवैभाग को रामानुजगंज का एसपी बनाया गया है।
आपको बता दें कि, कवर्धा कांड मामले में सरकार का ये दूसरा बड़ा एक्शन है, इससे पहले सरकार ने ASP के बाद ASI और प्रधान आरक्षक भी सस्पेंड कर दिया है,वहीँ रेंगाखार थाना प्रभारी समेत 23 पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया गया है. वहीं रेंगाखार थाना प्रभारी, SI महामंगलम और SI अंकिता समेत 23 स्टॉफ को लाइन अटैच किया गया है. वहीं DSP संजय ध्रूव के प्रभार में बदलाव किया गया है.