
बिलासपुर- दुधमुँहे बच्चे को लेकर ट्रेन में सफ़र कर रही महिला ने फोन में किसी से बात करने के बाद अचानक जहर का सेवन कर लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी। तत्काल अन्य यात्रियों ने पुलिस को खबर किया। रेलवे पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए डायल 112 को सूचना दी। पुलिस कर्मचारियों ने तुरंत मौके पर पहुंच कर महिला को अस्पताल पहुंचाया और उसकी जान बचाई।
उक्त महिला 3 माह के बच्चे को साथ लेकर ट्रेन में सफर कर रही थी। महिला ने पारिवारिक कारणों से ट्रेन में ही जहर का सेवन कर लिया । जिसके चकरभाठा रेलवे स्टेशन पर होने की सूचना लोगों द्वारा डायल 112 को दी गई।
आरक्षक धर्मेश बघेल एवं चालक दुर्गेश साहू 8 मिनट के भीतर वहां पहुंचकर बच्चे को गोद में उठाया और पीड़िता को 112 वाहन से अस्पताल बिलासपुर भर्ती कराकर उसकी जान बचाई।