दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को मिली बड़ी जिम्मेदारी,छत्तीसगढ़ विकास प्राधिकरण के बनाए गए उपाध्यक्ष, समर्थकों में खुशी की लहर!
दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर आज छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बनाए गए. अस अवसर पर ललित चंद्राकर ने नेतृत्व का आभार जताते हुए नई जिम्मेदारी को विश्वास के साथ निभाने का भरोसा दिया है.
दुर्ग : राज्य शासन के आदेश पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है. सरकार ने ललित चंद्राकर को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया है. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक ललित चंद्राकर का जोरदार स्वागत किया.
ललित चंद्राकर ने नेतृत्व का जताया आभार : इस दौरान विधायक ललित चंद्राकर ने कहा, इतनी बड़ी जिम्मेदारी देने के लिए निश्चित तौर पर राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व, मुख्यमंत्री समेत तमाम उच्च नेताओं को मैं धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. इतने छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इस जिम्मेदारी को मैं विश्वास के साथ निभाने की कोशिश करूंगा.
पहले चुनाव में ही बने विधायक : दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर कुर्मी समाज से आते हैं. उन्होंने बीकॉम तक की पढ़ाई की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में ही पहली बार चुनाव लड़ते हुए जीत दर्ज की है. चंद्राकर साल 2000 में दुर्ग के युवा मोर्चा के महामंत्री थे. युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य भी रह चुके हैं. दुर्ग ग्रामीण इलाके में सक्रिय भाजपा नेता के तौर पर जाने जाते हैं. चुनावी अभियान में संगठन में कई तरह की जिम्मेदारी निभा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में आज विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक भी हुई. सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ के पांच विकास प्राधिकरण के पुनर्गठन आदेश में संशोधन पर मुहर लगाई गई है.