
रायपुर. न्यूजअप इंडिया
छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को एक साथ कराए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां अब अंतिम चरण पर है। सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। संभावना जताई जा रही है कि निर्वाचन आयोग आज दोनों चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 जनवरी को हो गया था। 1 मार्च से बोर्ड की परीक्षा शुरू होनी है। अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी के अंत तक दोनों चुनाव चुनाव खत्म हो जाएंगे।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM (इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन) से ही होंगे, जबकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाएंगे। इसे लेकर राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना भी प्रकाशित कर दी है। निकाय चुनाव में मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर EVM से चुनाव कराने का संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं। पहले दोनों चुनाव बैलेट पेपर से होने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। सोमवार को दोपहर बाद छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस है। ऐसे में निकाय चुनाव के कार्यक्रम आज ही जारी किए जाएंगे। प्रदेश के 10 नगर पालिक निगम, 47 नगर पालिका परिषद और 95 नगर पंचायत में चुनाव के कार्यक्रम जारी होंगे। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंदर 11669 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे।
निकाय चुनाव EVM से कराए जाएंगे –
प्रदेश में पिछला नगरीय निकाय चुनाव साल-2019 में बैलेट पेपर से हुआ था, जबकि उससे पहले 2014 में EVM से ही चुनाव कराए गए थे। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बैलेट पेपर की व्यवस्था लागू की गई थी। ऐसे में EVM वाले प्रावधान को वापस जोड़ा गया है। नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम से कराए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेता भाजपा को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। कांग्रेसियों का आरोप है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने पर भाजपा को हार का डर है।