BREAKING: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा दुष्कर्म: सरगुजा में बाजार से लौट रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 7 अपराधी गिरफ्तार !
सरगुजा – सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार से घर लौट रही स्कूली छात्रा के साथ तीन लड़कों ने गैंगरेप किया। लड़को के दोस्तों ने पीड़िता की दो सहेलियों को भी धमकाकर रोके रखा। पुलिस ने सात लड़को को हिरासत में ले लिया है। गैंगरेप करने वाले तीन तथा सहयोगी चार बालकशामिल है। पीड़िता दुष्कर्मी बालक सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
घटना सीतापुर से लगे जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है। आठवीं कक्षा की छात्रा रविवार को अपनी दो सहेलियों के साथ साप्ताहिक बाजार गई थी। शाम को तीनों वापस लौट रही थी। मोटरसाइकिल सवार तीन अपचारी बालकों ने उन्हें रोक लिया। बहाना बनाकर पीड़िता और उसकी दोनों सहेलियों को सड़क से दूर ले गए। बालकों ने छात्राओं से शारीरिक संबंध बनाने दबाब बनाया। पीड़िता ने विरोध किया तो लड़कों ने पीड़िता को पकड़ लिया। इसी बीच अपचारी बालकों के चार दोस्त भी वहां पहुंच गए। दोस्तों ने पीड़िता की दोनों सहेलियों को धमकाया।
पीड़िता का बचाव करने से सहेलियों को रोके रखा। तीनों अपचारी बालकों ने छात्रा के साथ बारी-बारी रेप किया। छात्रा के कपड़े भी फाड़ दिए। घटना के बाद पीड़ित छात्रा व उसकी सहेलियों को मौके पर छोड़कर सभी भाग निकले थे। रविवार देर रात घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी थी। सीतापुर पुलिस थाने में शिकायत के बाद छापेमारी में सात लड़कों को हिरासत में लिया है।