दुर्ग-भिलाई विशेष
2 अक्टूबर गांधी जयंती को बंद रहेंगी मांस विक्रय की दुकानें….
दुर्ग/ 30 सितम्बर/नगर पालिक दुर्ग क्षेत्र अंतर्गत दो अक्टूबर दिन रविवार को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में निगम क्षेत्र की संचालित समस्त मांस बिक्री दुकानें तथा पशुवध गृह बंद रहेंगे।
नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग व बाजार विभाग को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने ने कहा की फील्ड पर रहकर शहर क्षेत्र मांस बिक्री दुकानों पर निगरानी बनाये रखेगे।उलंघन करने वाले दुकानों के खिलाफ जप्ती के साथ जुर्माना की कार्रवाही करने को कहा गया है.