ब्रेकिंग

ये हैं JIO के 3 सबसे धांसू प्लान! एक रिचार्ज में सालभर की टेंशन ख़त्म, जानिए पूरी डिटेल…..

नई दिल्ली: देश में रिलायंस JIO यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. कंपनी समय-समय पर यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान मार्केट में लाती रहती है. वहीँ अगर आप एक साल तक बिना किसी दिक्कत के JIO की सर्विस चाहते हैं, तो कंपनी के पोर्टफोलियो में ऐसे तीन प्लान्स हैं.

 

हालांकि, तीनों ही प्लान्स में एक साल की वैलिडिटी नहीं मिलती है. इसमें दो प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जबकि एक प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इतना ही नहीं आपको इन रिचार्ज प्लान्स में डेटा, कॉलिंग और SMS के साथ दूसरे बेनिफिट्स भी मिलते हैं. आइए जानते हैं Jio के इन रिचार्ज प्लान्स की डिटेल्स.

सबसे पहले बात करते हैं कंपनी के 2,545 रुपये के प्लान की. इस रिचार्ज प्लान में आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें अनलिमिटेड कॉल्स, डेली 1.5GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं. इसके अलावा आपको Jio TV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का एडिशनल बेनिफिट मिलता है. हालांकि, आप थोड़े और पैसे खर्च करने इससे बेहतर प्लान हासिल कर सकते हैं.

Jio का बेस्ट प्लान 2,999 रुपये का है. इसमें आपको टेलीकॉम सर्विसेस के अलावा OTT प्लेटफॉर्म्स का भी एक्सेस मिलता है. 365 दिनों की वैलिडिटी वाला ये रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स, डेली 2.5GB डेटा और 100 SMS के साथ आता है.

 

इसके बाद आता है Jio का 2897 रुपये का रिचार्ज प्लान. इसमें कंज्यूमर्स को डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं. इसमें भी ऊपर वाले प्लान्स के एडिशन बेनिफिट्स मिलते हैं. दोनों प्लान में डेटा लिमिट के अलावा वैलिडिटी का भी बड़ा अंतर है. इसमें आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है.

जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री एक्सेस के अलावा आपको Disney+ Hotstar Mobile का एक साल का सब्सक्रिप्शन मिलता है. फिलहाल इस रिचार्ज के साथ कंपनी 75GB का बोनस डेटा और कई प्लेटफॉर्म्स के कूपन भी ऑफर कर रही है.

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button