कांग्रेसछत्तीसगढ़बीजेपीबेमेतराब्रेकिंग

बेमेतरा ब्लास्ट में दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही छत्तीसगढ सरकार- PCC अध्यक्ष दीपक बैज

रायपुर – छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट के मामले में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है, दीपक बैज ने कहा है कि इस ब्लास्ट में अब तक मृतकों की संख्या सरकार जारी नहीं कर पाई है और दोषियों पर एफआईआर दर्ज भी नहीं हुई है. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को दोषी ठहराया है, उन्होंने कहा कि फैक्ट्री में मापदंड का पालन किया जा रहा था या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार शोक संवेदना व्यक्त करने के अलावा अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है. रविवार (26 मई) को जगदलपुर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान दीपक बैज ने घटना में मृतकों के परिजनों को 50 लाख और घायलों को 10-10 लाख रुपये देने की राज्य सरकार से मांग की है.

पीसीसी अध्यक्ष ने लगाए सरकार पर गंभीर आरोप
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 25 मई को सुबह बेमेतरा जिले में स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट बेहद ही दु:खद घटना है, कांग्रेस ने भी इस घटना में मृतकों को  श्रद्धांजलि दी है, इस दु:ख की घड़ी में छत्तीसगढ़वासी के साथ कांग्रेस पार्टी भी मृतकों के परिवार के साथ है. दीपक बैज ने कहा कि इस घटना को 40 घंटे से ऊपर बीत चुके हैं लेकिन अब तक सरकार ने मौत के आंकड़े जारी नहीं किए हैं.

नहीं की है कोई ठोस कार्रवाई 
आगे उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना को लेकर क्या छुपाना चाहती है इसको लेकर जवाब देना चाहिए, घटना के इतने घंटे बाद भी अभी तक जिम्मेदारों पर प्रशासन ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है ,आखिर सरकार किसको बचना चाह रही है, मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन अब तक सरकार ने इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है, इस घटना के लिए विष्णुदेव साय की सरकार जिम्मेदार है.

लगातार हो रहे हैं बड़े हादसे
दीपक बैज ने कहा कि अगर सरकार इस बारूद फैक्ट्री के मापदंड को लेकर पहले सतर्कता बरतती तो आज इतनी बड़ी घटना नहीं होती, उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार प्रदेश में बड़े हादसे हो रहे हैं, लेकिन सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि केवल सोशल मीडिया में शोक संवेदना व्यक्त करने तक सीमित है.

उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए सरकार जिम्मेदार है, इसलिए मृतकों के परिवार वालों को 50 लाख रुपए और घायलों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग पीसीसी अध्यक्ष ने की है.

 

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button