दशहरा उत्सव आयोजन को लेकर हुई बैठक में हुआ विवाद, पूर्व पार्षद ने रिटायर्ड फौजी पर किया….. जानिए पूरा मामला धारदार हथियार से हमला
उतई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम डूंडेरा में दशहरा आयोजन को लेकर हो रही बैठक में पहुंचे पूर्व पार्षद द्वारा विवाद को लेकर युवक पर ताबड़तोड़ आधा दर्जन से ज्यादा वार किए गए हैं गंभीर अवस्था में युवक को सेक्टर 9 हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ।
उतई पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डूंडेरा में दशहरा उत्सव आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गई थी । इस बैठक के दौरान पहुंचे पूर्व पार्षद संजू साहू का विवाद टीकम साहू के साथ हो गया ।
विवाद के कारण आवेश में आकर पूर्व पार्षद संजू साहू के द्वारा अपने पास रखें चाकू से कई बार टीकम साहू पर कर दिए अचानक हुए इस जानलेवा हमले में टीकम साहू मूर्छित होकर गिर पड़ा लहूलुहान अवस्था में टीकम साहू को इलाज के लिए sector-9 चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है ।
घटना के बाद से आरोपी संजू साहू फरार हो गया। घटना की मिली सूचना पर उतई पुलिस के द्वारा आरोपी संजू साहू के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।