जिला चिकित्सालय में विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन! पढ़े खबर
दुर्ग, 18 जून 2024/ विश्व सिकल सेल दिवस के अवसर पर 19 जून 2024 को जिला चिकित्सालय दुर्ग में विश्व सिकल सेल दिवस का आयोजन किया गया है। सांसद श्री विजय बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री गजेन्द्र यादव भी शिरकत करेंगे। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. हेमंत साहू से मिली जानकारी अनुसार देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा 01 जुलाई 2023 को राष्ट्रीय सिकल सेल एनिमिनया उन्मूलन प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत 2023 से 2026 तक 0-40 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों की सिकल सेल स्क्रीनिंग की जा रही है। स्क्रीनिंग किये गये सभी व्यक्तियों को सिकल सेल जेनेटिक कार्ड प्रदाय किया जा रहा है। सिकल सेल रोग के पहचान, सिकल सेल वाहक तथा रोगियों को प्रेरित करने सिकल सेल संबंधित प्रारंभिक जांच आदि किये जाने हेतु यह दिवस मनाया जाता है। नगरवासियों से अपील की गई कि अधिक से अधिक संख्या में जिला चिकित्सालय आकर निःशुल्क सिकल सेल का जांच कराये ताकि समय पर बीमारी का पता चल सके तथा सिकल सेल से पीड़ित मरीजों का यथाशीघ्र ईलाज प्रारंभ हो सके।
ःः000ःः