छत्तीसगढ़दुर्गदुर्ग-भिलाई विशेष

ऑन लाईन सट्टा ऐप मामले में 10 युवकों को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मास्टरमाइंड फरार ! पढ़े ख़बर

भिलाई। ऑन लाईन सट्टा ऐप रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 और लोटस 33 पैनल के 10 युवकों को गिरफ्तार करने में दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है l वही इस मामले का मास्टरमाइंड ओम सिंह अभी फरार बताया जा रहा है l पुलिस ने इनके पास से  7 लैपटाप, 23 एण्ड्रॉयड मोबाइल फोन सहित हिसाब-किताब के अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।

आरोपियों द्वारा विभिन्न बैंक खातों के माध्यम से सट्टे के पैसे का लेने-देन किया जा रहा था। बैंक खातों व मोबाइल नंबरों से कई बड़े खुलासे होने की संभावना है। एडिशनल एसपी सुखनंदनराठौर ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( क्राइम) सुश्री रिचा मिश्रा , उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (पाटन) आशीष बंछोर ने बताया कि प्रथमतया बिहार के आरा में किराये के मकान में ऑन लाईन गेमिंग ऐप के 3 पैनलों का संचालन हो रहा था। उतई में ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से नई आईडी और बैंक खाते लेने मास्टरमाइंड पहुंचा था। यहीं से पुलिस ने सिकंजा कसा।

बता दें दुर्ग पुलिस द्वारा ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस द्वारा ऑन लाईन सट्टा का कारोबार करने वाले संदेहियों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। इस बीच पुलिस को विशेष सूत्रों से पता चला कि आरा बिहार निवासी अभिषेक कुमार ऑन लाइन गेमिंग सट्टा ऐप की नई आईडी व बैंकों के खाते लेने उतई बस स्टैण्ड के पास किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर संदेही को पकड़ा और पूछताछ शुरू की।

पूछताछ करने पर संदिग्ध ने बताया कि वह उतई में ओम सिंह नाम के व्यक्ति के माध्यम से ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा ऐप की नई आईडी और बैंकों के पासबुक, एटीएम कार्ड, चेक बुक लेने आया था। पहले भी वह ओमसिंह के माध्यम से खाते ले चुका है। वह वर्तमान में गोड़ान रोड आरा बिहार में एक किराये के मकान में रहकर रजनेश सिंह, रवि कुमार, शिशुपाल सिंह, शंकर यादव, अमित कुमार सिंह, अविनाश कुमार, ऋषभ कुमार सिंह, प्रिंस कुमार एवं रिशांत सिंह नाम के लड़कों को लैपटॉप, एण्ड्रायड मोबाइल फोन, वाईफाई तथा विभिन्न बैंकों के खाते उपलब्ध कराकर ऑन-लाईन गेमिंग ऐप रेड्डी अन्ना-250, लेजर-21 एवं लोटस 33 नंबर के पैनलों का संचालन करता है।

आरोपी अभिषेक सिंह के पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन, 3 चेक बुक, 2 पासबुक, 1 एटीएम कार्ड, 1 रजिस्टर व 2 नोटबुक जब्त किया। आरोपी के खिलाफ घारा 07,08 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। इसके बाद एक टीम को आरा बिहार रवाना किया गया जहां पर अरोपी अभिषेक सिंह की निशानदेही पर गोडान रोड आरा में किराये के मकान में दबिश देकर ऑन-लाईन गेमिंग सट्टा एप्प का संचालन करते रजनेश सिंह, रवि कुमार, शिशुपाल सिंह, शंकर यादव, अमित कुमार सिंह, अविनाश कुमार, ऋषभ कुमार सिंह, प्रिंस कुमार एवं रिशांत सिंह को पकड़ा गया। इनके कब्जे से 20 मोबाइल, 7 लैपटॉप, विभिन्न वैकों के पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड व रजिस्टर आदि जब्त किया है।

इस पूरी कार्रवाई में थाना उतई से उप निरीक्षक कमल सिंह सेंगर, आरक्षक छगन साहू एवं एंटी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट से एएसआई चंद्रशेखर सोनी, शमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक संतोष मिश्रा, विजय शुक्ला, आरक्षक रिंकू सोनी, पंकज चतुर्वेदी, जी रवि, शौकत हमात, सनत भारती, राकेश अन्ना, भावेश पटेल, गुनित निर्मलकर, किशान्त कुमार की सराहनीय भूमिका रही।


यह हैं गिरफ्तार आरोपी-

अभिषेक कुमार पिता तेज नारायण सिंह पता विंदगावा पोस्ट बंदु छपरा आरा, बड़हारा भोजपुर बिहार।

रजनेश सिंह पिता नारायण सिंह पता बरहरा पोस्ट बंदु छपरा आरा, वड़हारा भोजपुर बिहार।
रवि कुमार पिता कवीन्द्र राय पता ग्राम दुधवा पोस्ट दौलतपुर जरा मुफस्सिल भोजपुर बिहार।
शिशुपाल सिंह पिता अशोक सिंह पता श्रीपालपुर, कोईलवर भोजपुर बिहार।
शंकर यादव पिता विजय यादव पता वेलवानिया, आयर भोजपुर विहार।
अमित कुमार सिंह पिता अर्जुन सिंह पता सरैया, बड़हारा भोजपुर बिहार।
अविनाश कुमार पिता सुधीर कुमार पता माथीलिया, मुफस्सिल भोजपुर बिहार।
ऋषभ कुमार सिंग पिता. दिलिप कुमार पता केशवपुर, बड़हारा भोजपुर बिहार।
प्रिंस कुमार पिता शिवजीत सिंह पता सेमरिया, बड़हारा भोजपुर बिहार।
रिशांत सिंग पिता सम्पत सिंग पता बखोरपुर, बड़हारा भोजपुर बिहार।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button