दुर्ग के गौठानो की दुर्दशा और समूह की दीदीयों की समस्यायो को लेकर युवा काँग्रेस ने दिया कलेक्टर को शौंपा ज्ञापन!
दुर्ग – श्री राधा कृष्ण गौ धाम गोकुल नगर पुलगाव पर 400 से अधिक गौवंश है. न्यायधीश के आदेशानुसार सडको से हटा कर नगर पालिक के अधिकारी के द्वारा पुलगाव गौ धाम पर भेज दिया जाता है . गौधन न्याय योजना के अंतर्गत गौ माता की सेवा पूर्ण रूप से समूह के द्वारा किया जाता था . समूह के माध्यम से माता बहने द्वारा से सेवा कर महिलाओ को रोजगार प्राप्त हुआ था .लेकीन गौधन योजना बंद होने के कारण दुर्ग शहर एवं ग्रामीण मे समस्या बढती जा रही है,एवं महिलाओ का रोजगार भी छिना गया!
गौ सडक पर रहने भी दुर्घटना का साया रहता है .इस समस्या के कारण नगर पालिक के कर्मचारी के जरीये उन्हे सडक से गौ धाम भेजा जाता है अभी भी कुछ समूह के माता बहने अपनी अपनी गौवंस गौ धाम पर सेवा दे रही है लेकिन समूह लोगो को पूर्ती पर कमी होने पर दिक्कत का सामना करना पड रहा है इसे ध्यान देकर युवा काँग्रेस के साथी ने श्री महोदय कलेक्टर ज्ञापन सोपा गया ताकी आगे भविष्य पर गौवसं एवं समूह के लोगो को दिक्कत का सामना करना ना पड़े .