छत्तीसगढ़दुर्ग

अधिकारी-कर्मचारियों के एक दिवसीय हड़ताल पर रहने से सभी शासकीय कार्यालयों में कामकाज ढप

दुर्ग- छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर शुक्रवार को दुर्ग जिले के अधिकारी व कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद कलम बंद हड़ताल पर रहे। हड़ताली अधिकारी व कर्मचारियों ने हिन्दी भवन के सामने धरना देकर अपनी मांगों लेकर आवाज भी बुलंद किया और राज्य सरकार की हठधर्मिता पर आक्रोश जताया। अधिकारी-कर्मचारियों के एक दिवसीय हड़ताल पर रहने से सभी शासकीय कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा है।

जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। हड़ताली अधिकारी-कर्मचारियों की मांगों में देय तिथि से महंगाई भत्ता, केन्द्र के समान गृह भत्ता, चार स्तरीय वेतनमान एवं अन्य मांगें शामिल थी। धरना में जिलेभर के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। महिला कर्मचारियों ने भी धरना में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज के हड़ताल में राजेश चटर्जी, अनुरूप साहू, कमल वर्मा, सत्येंद्र सिंह राजपूत, व्ही एस राव, बाबा चौहान, भानुपताप यादव सहित सैकड़ों कर्मचारी-अधिकारी शामिल रहे।

The Samachaar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button