
बीजापुर – जिले के दम्पाया क्षेत्र में माओवादियों की कायराना करतूत एक बार फिर सामने आई है। आज सुबह लगभग 8:30 से 9:00 बजे के बीच माओवादियों द्वारा लगाए गए प्रेशर IED विस्फोट में तीन निर्दोष ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई जब ये ग्रामीण पारिवारिक कार्य से बंदेपारा जा रहे थे।
घटना एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना क्षेत्र की है। विस्फोट के कारण ग्रामीणों को पैर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। घायल ग्रामीणों की पहचान इस प्रकार की गई है:
गोटे जोगा पिता समैया मुरिया, उम्र 45 वर्ष
विवेक ढोड़ी पिता नागैया मुरिया, उम्र 17 वर्ष
बडडे सुनिल पिता मिब्बा मुरिया, उम्र 20 वर्ष
तीनों ही एर्रागुफा पारा, दम्पाया थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और तत्काल एम्बुलेंस मौके के लिए रवाना की गई ताकि घायलों को उचित उपचार उपलब्ध कराया जा सके। माओवादियों की इस अमानवीय और हिंसक कार्रवाई की चारों ओर निंदा की जा रही है।
प्रशासन और सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। लगातार माओवादी हिंसा की घटनाएं नक्सल प्रभावित इलाकों में आम जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं।
सरकार और सुरक्षा एजेंसियां इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बरत रही हैं। घायल ग्रामीणों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।